पटना: पूर्व राजद नेता कामेश्वर कुमार सिंह ने आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कामेश्वर कुमार सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजद छोड़ आज यहां जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली.
प्रदेश अध्यक्ष ने कामेश्वर कुमार सिंह का जदयू में स्वागत करते हुए कहा कि इनके शामिल होने से न केवल पार्टी को बल मिलेगा बल्कि गत दो जून को महाराजगंज लोकसभा उपचुनाव में जदयू उम्मीदवार पी के शाही की जीत और सुनिश्चत होगी.
कामेश्वर कुमार सिंह ने सारण जिला के एकमा विधानसभा से पिछली बार राजद के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और 27 हजार मत प्राप्त कर प्रदेश के सूचना एवं प्रावैद्यिकी मंत्री गौतम सिंह से पराजित हो गए थे.