7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोने में गिरावट का सिलिसला जारी, 23,000 रु पये से नीचे जाने की उम्मीद

एजेंसियां, नयी दिल्लीसोने में सोमवार को आयी गिरावट का सिलसिला अभी जारी है. बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 257 रु पये सस्ता होकर 24,640 रु पये प्रति 10 ग्राम के भाव बिका, जो कि पांच साल में सबसे कम है. इसमें 10 फीसदी और गिरावट की आशंका जतायी जा रही है और घरेलू […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीसोने में सोमवार को आयी गिरावट का सिलसिला अभी जारी है. बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 257 रु पये सस्ता होकर 24,640 रु पये प्रति 10 ग्राम के भाव बिका, जो कि पांच साल में सबसे कम है. इसमें 10 फीसदी और गिरावट की आशंका जतायी जा रही है और घरेलू बाजार में इसकी कीमत 23,000 रु पये प्रति 10 ग्राम से भी नीचे जा सकती है. बुधवार को स्पॉट गोल्ड में 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ यह 69,517.60 रु पये पर पहुंच गया.इस सप्ताह में भारी गिरावट के बावजूद सोने की मांग में बढ़ोतरी नहीं दिख रही है. चीन में आयी मांग में कमी के बावजूद भारत में सोने की खरीदारी को लेकर कोई उत्साह नहीं देखा जा रहा है. इसका कारण शादी का सीजन न होने और सही से बारिश नहीं होने को माना जा रहा है.आनंदराठी कमोडिटीज लिमिटेड के कमोडिटी रिसर्च प्रमुख रवींद्र राव ने कहा, डॉलर में मजबूती और ग्रीस संकट के निराकरण के कारण सोना 2010 के बाद से निचले स्तर पर पहुंच गया है. रु पया-डॉलर विनिमय दर को देखते हुए भारतीय बाजार में सोने की कीमत 23,500 रु पये से 24,000 रु पये के बीच पहुंच सकती है. हाल के वर्षों में उतार-चढ़ाववर्ष का सर्वाधिक सस्ता सोना/10 ग्राम तिथि25,097 20 जुलाई 201525,24307 नवंबर 201424,88628 जून 201327,206 25 जनवरी 201219,566 31 मार्च 201119,499 17 नवंबर 201012,769 16 जनवरी 2009वर्ष का सर्वाधिक महंगासोना/10 ग्राम तिथि28,19921 जनवरी 201530,68814 मार्च 201434,95328 अगस्त 201332,45026 नवंबर 201229,36908 दिसंबर 201120,89008 दिसंबर 201017,97529 नवंबर 2009

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें