7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बंद: कई जगह ट्रेनें रोकीं, बसें भी नहीं चलीं

पटना: भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लेने, शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह और सुषमा-वसुंधरा के इस्तीफा की मांग को लेकर वाम दलों द्वारा मंगलवार को बुलाये गये बिहार बंद से रेल- बस सेवाएं बाधित रहीं. पटना में डाकबंगला चौराहा पर बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे वाम समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. बंद के […]

पटना: भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लेने, शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह और सुषमा-वसुंधरा के इस्तीफा की मांग को लेकर वाम दलों द्वारा मंगलवार को बुलाये गये बिहार बंद से रेल- बस सेवाएं बाधित रहीं. पटना में डाकबंगला चौराहा पर बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे वाम समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

बंद के दौरान माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार, भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, माले के राज्य सचिव कुणाल, आरएसपी के महेश सिंह और फॉरवर्ड ब्लॉक के दिनेश सिंह सहित सैकड़ों नेता-कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी.

वाम समर्थकों ने पटना में पटना-धनबाद एक्सप्रेस, जहानाबाद में पलामू व जनशताब्दी एक्सप्रेस, आरा में आरा-पटना शटल, नवादा-शेखपुरा में गया-किऊल पैसेंजर, राजगीर में श्रमजीवी एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर में वैशाली सुपर फास्ट और लहेरियासराय में कमला-गंगा फास्ट पैसेंजर का परिचालन घंटों बाधित किया. बंद समर्थकों ने रेलवे लाइन पर लाल-झंडा गाड़ कर घंटों प्रदर्शन किया. पटना में भी भाकपा, माकपा और माले सहित वाम दलों के अन्य संगठनों ने प्रदर्शन, जुलूस निकाला और दुकानें बंद करायीं. पटना में चितकोहरा, राजेंद्रनगर, डाकबंगला चौराहा, गांधी मैदान कारगिल चौक को सुबह से ही वाम समर्थकों ने जाम कर दिया था. चितकोहरा जाम के दौरान वाम समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

सड़क जाम कर रहे कई वाम समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद चितकोहरा से ऑटो, रिक्शा और बसों का परिचालन शुरू हो सका. वाम दलों के छात्र संगठनों ने पटना विश्वविद्यालय के कई कॉलेज परिसरों में प्रदर्शन किया और अशोक राजपथ को जाम किया. वाम समर्थक छात्र संगठनों के बंद और प्रदर्शन के कारण पटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों में पठन-पाठन पूरी तरह ठप रहा.

बंद को बताया सफल
सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के राज्य सचिव शिवशंकर ने बिहार बंद को पूरी तरह सफल बताया. शिवशंकर ने प्रांत की आम जनता खासतौर पर किसान-मजदूरों से वामपंथ को ताकतवर करने तथा केंद्र राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जुझारू जन आंदोलन तेज करने की अपील की. शिव शंकर ने बताया कि पटना, वैशाली, अरवल, जहानाबाद,औरंगाबाद व मुजफ्फरपुर में बंद का खासा असर रहा.

यातायात सुगम करने में छूटे पुलिसकर्मियों के पसीने
वाम संगठनों के बिहार बंद के दौरान शहर के कई प्रमुख मार्गो में जाम की स्थिति रही. कड़ी धूप के कारण लोगों के साथ बच्चों व मरीजों को भी परेशानी हुई. यह स्थिति डाकबंगला चौराहा, फ्रेजर रोड, न्यू डाकबंगला रोड, स्टेशन गोलंबर, जीपीओ गोलंबर, एसपी वर्मा रोड,आयकर गोलंबर व अशोक राजपथ व बाकरगंज इलाके में रही. डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शनकारियों ने यातायात अवरुद्ध कर दिया था. फ्रेजर रोड में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. डाकबंगला चौराहा पर जाम की स्थिति होने के कारण दूसरे मार्गो पर वाहनों की संख्या में इजाफा हुआ और वहां भी जाम की स्थिति रही. दूसरी ओर अशोक राजपथ पर वामपंथी संगठनों से जुड़े छात्रों ने पटना विश्वविद्यालय के समीप सड़क जाम कर दिया था. इस कारण अशोक राजपथ में भी जाम की स्थिति रही. प्रदर्शनकारियों ने जाम को हटाया,तब तक स्थिति काफी खराब हो गयी थी,जिसे सुधारने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें