पटना: खाद्य सुरक्षा की टीम का तीसरे दिन भी अभियान चला. इस दौरान टीम ने एक्जिबिशन रोड, पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया और गांधी मैदान स्थित कई रेस्टोरेंट में छापेमारी की. इस दौरान काफी अफरा-तफरा रही. अभिहीत पदाधिकारी डीओ (हेड क्वार्टर) आशीष सिन्हा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा की टीम कई दुकानों पर गयी और वहां से सैंपल लिया.
टीम में शामिल अधिकारियों ने आठ दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें से श्रीकृष्णापुरी स्थित टुंडे कबाब ने मौके पर लाइसेंस नहीं दिखाया. अधिकारियों ने निर्देश दिया कि जब तक लाइसेंस नहीं ले लेते, रेस्टोरेंट नहीं खोलें.
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सह अभिहीत पदाधिकारी, पटना प्रमंडल नारायण राम, डीओ टुन्ना साह, शशिभूषण सिंह, फूड सेफ्टी ऑफिसर, पटना सुदामा चौधरी, मुकेश, तपेश्वरी सिंह, अशोक कुमार सिन्हा, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि शामिल थे.