गया : बिहार के गया जिले के अतरी थाना अंतर्गत दुंडीचक गांव में अज्ञात हमलावरों ने बीती रात एक आशा (सहिया) कार्यकर्ता की गला रेतकर हत्या कर दी.
अपर पुलिस अधीक्षक शफीउल हक ने बताया कि मृत आशा कार्यकर्ता का नाम किरण कुमारी (30) है उसकी हत्या अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर उस समय कर दी जब उसके परिवार के अन्य सदस्य एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से बाहर गये हुए थे.
कार्यकर्ता की हत्या के पूर्व उसके साथ दुष्कर्म किए जाने के बारे में पूछे जाने पर हक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह पता चल पाएगा कि हमलावरों ने हत्या के पूर्व उसके साथ दुघ्कर्म किया था या नहीं.
पुलिस ने शव का गया जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह नारायण मगघ मेडिकल कालेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम क्रियाकर्म के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया है.