21 जुलाई है तीसरे राउंड का अंतिम दिन22 जुलाई से होगा अंतिम राउंडलाइफ रिपोर्टर @ पटनाआइआइटी जेइइ के नये सत्र को लेकर हो रहे सीट एक्सेप्टेंस प्रक्रिया के तीसरे दिन रिपोर्टिंग सेंटर एनआइटी पटना में 47 स्टूडेंट्स ने रिपोर्टिंग की. यह जानकारी रिपोटिंग सेंटर के सेंटर इंचार्ज प्रोफेसर एसके वर्मा ने दी. अकाउंट फ्रिज कराने पर जोरप्रोफेसर वर्मा ने बताया कि इस 47 स्टूडेंट्स में वैसे स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा रही जिन्होंने पहले और दूसरे राउंड में अपने अकाउंट को फ्लोटिंग और स्लाइडिंग कराया था. इन सभी स्टूडेंट्स ने अपने अकाउंट को फ्रिज करा दिया. ज्ञात हो कि दो राउंड के समापन के बाद भी आइआइटी में अभी भी जहां करीब 82 सीटें खाली हैं वहीं एनआइटी, ट्रीपल आइटी और सरकार पोषित आइटी इंस्टीट्यूशंस में करीब तीन हजार सीटें खाली हैं. जेओएसएए और सीएसएबी की तरफ से यह उम्मीद जतायी जा रही है कि तीसरे राउंड के समापन के बाद रिक्ट पड़ी सीटें भर जायेंगी.
तीसरे राउंड के तीसरे दिन भी हुआ सीट एक्सेप्टेंस
21 जुलाई है तीसरे राउंड का अंतिम दिन22 जुलाई से होगा अंतिम राउंडलाइफ रिपोर्टर @ पटनाआइआइटी जेइइ के नये सत्र को लेकर हो रहे सीट एक्सेप्टेंस प्रक्रिया के तीसरे दिन रिपोर्टिंग सेंटर एनआइटी पटना में 47 स्टूडेंट्स ने रिपोर्टिंग की. यह जानकारी रिपोटिंग सेंटर के सेंटर इंचार्ज प्रोफेसर एसके वर्मा ने दी. अकाउंट फ्रिज कराने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement