वहीं, 26 जुलाई को जमालपुर व सूर्यगढ़ा विस क्षेत्र में सम्मेलन होगा. दूसरे चरण में पहले दिन जदयू की 18 टीम 36 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी. पार्टी के सांसद, विधायक-विधान पार्षद समेत कई मंत्री विधानसभा वार सम्मेलन करेंगे. पहले चरण में 13-16 जुलाई तक 143 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन हो चुका है. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम फुलवारीशरीफ में है.
यहां से खाद्य उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक विधायक हैं.
मंत्री बैद्यनाथ सहनी व विधान पार्षद विजय मिश्र जाले व केवटी, मंत्री मनोज कुमार व जदयू के अभियान प्रभारी सतीश कुमार गायघाट व औराई, सांसद रामनाथ ठाकुर गोरैयाकोठी व महाराजगंज, मंत्री रामलषण राम रमण बनियापुर व तरैया, मंत्री विजय कुमार चौधरी हसनपुर व अलौली, मंत्री राजीव रंजन सिंह व सांसद गुलाम रसूल बलियावी मुंगेर व तारापुर, सांसद कहकशां परवीन धोरैया व बांका में कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी. मंत्री दामोदर रावत व सांसद कौशलेंद्र कुमार हिलसा व बिहारशरीफ, प्रदेश अध्यक्ष व चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी मनेर व दानापुर, मंत्री रामधनी सिंह व रुदल राय बक्सर व डुमरांव, सांसद अली अनवर अंसारी व मंत्री जय कुमार सिंह ओबरा व नवीनगर, मंत्री श्याम रजक व विनोद प्रसाद यादव रजाैली व हिसुआ और मंत्री श्रवण कुमार कुर्था व अरवल सम्मेलन करेंगे.