वित्त मंत्रालय से मांगी है मंजूरीनयी दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआइ ने प्रतिभाशाली कर्मचारियों को अपने साथ जोड़े रखने और उनमें काम के प्रति उत्साह बनाये रखने के लिए अपने वार्षिक लाभ का तीन प्रतिशत कर्मचारियों को देने की योजना बनायी है. स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरुंधती भट्टाचार्य ने कहा कि बैंक ने इस बारे में वित्त मंत्रालय से मंजूरी मांगी है. उन्होंने कहा, सरकार हमें एक प्रतिशत बांटने की अनुमति देती है. लेकिन, हम कह रहे हैं कि हमारे लिए इसे बढ़ा कर तीन प्रतिशत करना जरूरी है. मामला अब वित्त मंत्री के समक्ष है, जो इस बारे में निर्णय करेंगे. उन्होंने कहा, यह खासकर वरिष्ठ प्रबंधन और मझोले स्तर के प्रबंधन कर्मचारी के लिए जरूरी है, क्योंकि निजी क्षेत्र में जो उन्हें मिलता है, वह सरकारी क्षेत्र के मुकाबले कहीं अधिक है. अरुधंती ने कहा कि इसके परिणामस्वरुप जो लोग अपने गुण और कठिन मेहनत के दम पर ऊपर तक आते हैं, निजी क्षेत्र उन्हें आसानी से अपने पास बुला लेता है.स्टेट बैंक ने मार्च, 2015 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान 13,101.57 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया. इसमें 20 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी. इस दौरान बैंक की कुल आय 1,74,972.96 करोड़ रुपये रही. उन्होंने कहा, ”छोडना और दूसरे जगह जाना एक प्रवृत्ति बन गयी है. जैसे-जैसे नये बैंक आ रहे हैं, यह प्रवृत्ति बढती जा रही है. इसीलिए, प्रतिस्पर्धी दबाव से निपटने के लिये हमें यह सुनिश्चित करने की जरुरत है कि हम अपने लोगों को अच्छा पारितोषिक दें।” भाषा रमण महावीर अर्थ2007171519 दि
BREAKING NEWS
स्टेट बैंक की मुनाफे का 3 प्रतिशत कर्मचारियों में बांटने की योजना
वित्त मंत्रालय से मांगी है मंजूरीनयी दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआइ ने प्रतिभाशाली कर्मचारियों को अपने साथ जोड़े रखने और उनमें काम के प्रति उत्साह बनाये रखने के लिए अपने वार्षिक लाभ का तीन प्रतिशत कर्मचारियों को देने की योजना बनायी है. स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरुंधती भट्टाचार्य ने कहा कि बैंक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement