– कोतवाली थाना का मामला संवाददाता, पटनाबेली रोड के विद्युत भवन स्थित जीविका कार्यालय में क्लर्क पद के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचे रंजीत कुमार पासवान ( परसौना, मधुबनी) को पकड़ लिया गया और फिर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में जीविका के राज्य परियोजना प्रबंधक अरुण कुमार साह ने रंजीत के खिलाफ लिखित शिकायत की और नियुक्ति पत्र भी पुलिस के हवाले कर दिया. कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि इस मामले में कई और लोगों का नाम सामने आ रहा है. उन लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. पांच हजार देकर लिया था फर्जी नियुक्ति पत्रपकड़े जाने के बाद रंजीत कुमार ने बताया कि उसने अपने एक रिश्तेदार प्रेम रंजन (हनुमान नगर) के माध्यम से पटना के संजू सिंह से नौकरी के लिए बात की थी. इसके बाद संजू सिंह ने उससे पांच हजार रुपया लिया और फिर जीविका में क्लर्क पद के लिए नियुक्ति पत्र भी दे दिया. इसके बाद वह जीविका कार्यालय तक आया. लेकिन, अंदर नहीं गया. बल्कि उसने नियुक्ति पत्र लेकर अंदर जाने को कहा. रंजीत ने बताया कि संजू सिंह ने कई लोगों से पैसे लिये है और उन्हें भी विभिन्न विभागों व संगठनों में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिया है.पटना में सक्रिय है जालसाजों का गिरोहइस घटना के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि पटना में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो नौकरी का लालच देकर पैसे ऐंठ रहा है और उसे फर्जी नियुक्ति पत्र दे रहा है. खास बात यह है कि वे बेरोजगारों व भोले-भाले लोगों को निशाना बना रहे है.
BREAKING NEWS
फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचा जीविका कार्यालय, गिरफ्तार
– कोतवाली थाना का मामला संवाददाता, पटनाबेली रोड के विद्युत भवन स्थित जीविका कार्यालय में क्लर्क पद के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचे रंजीत कुमार पासवान ( परसौना, मधुबनी) को पकड़ लिया गया और फिर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में जीविका के राज्य परियोजना प्रबंधक अरुण कुमार साह ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement