– ट्रैक्टर चालक को मौत के घाट उतारने के बाद दिया घटना को अंजाम
– कारोबारी समेत चार धराये
लूटा गया छड़ व ट्रैक्टर बरामद, चालक का शव भी मिला
पटना सिटी : चालक की हत्या कर अपराधियों ने ट्रैक्टर पर लोड लाखों रुपये मूल्य का सरिया (लोहे का छड़) लूट लिया. लूट के माल को दो दुकानदारों को बेच दिया. मामले में पकड़े गये फतुहा के सुकुनपुर निवासी मुख्य आरोपित ढ़ोरा राय की निशानदेही पर लूट का माल खरीदनेवाले दो कारोबारी सहित चार लोग पकड़े गये हैं.
पुलिस ने ट्रैक्टर व सरिया को बरामद कर लिया है. पुलिस को इस मामले में दो अन्य आरोपितों की तलाश है. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र की है.
तीन दिन पहले हुई हत्या
गौरीचक थाना के अब्दुलापुर गांव निवासी ट्रैक्टर चालक गौरी सिंह सुपर शक्ति इंटरप्राइजेज खेमनीचक से ट्रैक्टर पर छड़ लाद कर तीन अक्तूबर को सबलपुर ले जा रहा था. रास्ते में गौरी ने साथियों के साथ मिल कर शराब पी और खाना खाया. नशा अधिक होने पर गौरी ने साथ चल रहे ढ़ोरा राय को ट्रैक्टर चलाने के लिए दे दिया. ढ़ोरा राय ने झटपट दूसरे साथियों के साथ मिल कर गौरी की हत्या व सरिया लूट की योजना बना ली.
सामने आया सच
पुलिस ने छापेमारी के क्रम में ही मुख्य आरोपित ढ़ोरा राय को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तब परत–दर–परत सच्चई सामने आ गयी. पुलिस ने मुख्य आरोपित की निशानदेही पर छड़ व्यवसायी रामकृष्ण नगर के सोंरगपुर निवासी नरेश साह व कंकड़बाग थाना के अशोक नगर में छड़ बेचनेवाले फतुहा निवासी राजेश प्रसाद को गिरफ्तार किया. दोनों ने लूट के छड़ को खरीदा था.
रुस्तमपुर राघोपुर वैशाली निवासी शंभू यादव को भी गिरफ्तार किया गया. रुस्तमपुर निवासी दो आरोपित संजय राय व रघुवीर राय की तलाश में छापेमारी की जा रही है.