पटना : अब तक बिहार के लोग मोकामा-राजेंद्र पुल और कोईलवर पुल से ही रेल व सड़क मार्ग से सफर तय कर रहे हैं, जल्द ही उन्हें दो और डबल स्टोरेड सड़क व पुलों से गुजरने का मौका मिलेगा. दीघा से भुसौला तक सड़क सह रेल पुल का निर्माण हो रहा है.
पटना में शेखपुरा से जगदेव पथ डबल स्टोरेड फ्लाइओवर का निर्माण होगा. शेखपुरा-जगदेव पथ फ्लाइओवर बिहार का पहला दो-तल्ला फ्लाइओवर होगा. पथ निर्माण विभाग ने फ्लाइओवर का निर्माण एविलेटेड सड़क के रूप में कराने का निर्णय लिया है.
बढ़ते ट्रैफिक दबाव से निबटने के लिए पटना में नौ फ्लाइओवरों का निर्माण कराया जाना है. शेखपुरा-जगदेव पथ को ट्रैफिक दबाव से निजात दिलाने के लिए पथ निर्माण विभाग 2. 07 किलो मीटर लंबा डबल-स्टोरेड फ्लाइओवर बनायेगा. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और जम्मू में इस तरह के फ्लाइओवरों का निर्माण कराया गया है.
रेलवे को दे चुके हैं 554 करोड़
पटना के दीघा से सोनपुर के बीच गंगा पर रेल-सह-सड़क पुल का निर्माण चल रहा है. पहले चरण में इस पुल के निर्माण पर 1389 करोड़ रुपये खर्च होने थे. इसमें 554 करोड़ रुपये का राज्यांश देना था. यह राशि योजना आयोग की अनुशंसा पर बिहार सरकार ने रेलवे को दी है. पुल बन जाने पर सोनपुर -पटना में यातायात का दबाव बढ़ना तय है.
पथ निर्माण विभाग ने इस दबाव से मुक्ति की भी योजना बना ली है. दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल को एनएच-98 में भुसौला तक पहुंच पथ से जोड़ा जायेगा, वहीं उत्तर में इस पुल को एनएच-19 से जोड़ा जायेगा.
दोनों पहुंच पथों का निर्माण एनएचएआइ करायेगा. पहुंच पथों के निर्माण पर 392 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पहुंच पथों का प्राक्कलन रेलवे को दिया जा चुका है. दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल का निर्माण दिसंबर, 2014 तक कराने का लक्ष्य है, किंतु निर्माण प्रक्रिया की सुस्ती के कारण इसमें देरी हो सकती है.