लाइफ रिपोर्टर@पटनाक्राफ्ट के क्षेत्र में एक नयी उपलब्धि बिहार के हाथ आयी है. अब बिहार की कला का बखान मॉरिशस में होने जा रहा है. मॉरिशस के गवर्नमेंट ने बिहार के शिल्पकारों को मॉरिशस में होनेवाले क्राफ्ट एक्सचेंज प्रोग्राम में बुलाया है. यह बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि है, जब बिहार मॉरिशस में अपने कला को प्रदर्शित करेगी. मिला है पहला मौकामॉरिशस के रविन्द्र नाथ टैगोर इंस्टीट्यूट ने यह न्योता उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान को दिया है. शुक्रवार को यह न्योता आया है. कह सकते हैं कि इस तरह के बड़े आयोजन में बिहार को पहला मौका मिला है. यह पहली ही बार होगा जब मॉरिशस के क्राफ्ट को जानने का और उसे यहां पर आजमाने का मौका कलाकारों को मिलेगा. यहां के कलाकार वहां के मधुबनी आर्ट को भी जानेंगे. कलाकार वहां जा कर समझेंगे कि मॉरिशस में इस आर्ट को बनाने के विभिन्न तरीके कौन-कौन से मौजूद हैं. 10 दिनों का होगा वर्कशॉपमॉरिशस में यह आयोजन 10 दिनों का होगा. इसे एक वर्कशॉप की भी तरह से रखा जायेगा. इस वर्कशॉप में जाने के लिए एक अधिकारी, एक ग्राफ डिजाइनर और सिक्की, सुजनी, टिकुली, पेपरमेशी के एक-एक कलाकार वहां जायेंगे. यह आयोजन सितंबर के पहले सप्ताह में होगा. इसके लिए कौन-से कलाकार और अधिकारी जायेंगे. इसकी स्विकृति मिलनी बाकी है.
BREAKING NEWS
बिहार को मिला पहला मौका, शिल्पकार जायेंगे मॉरिशस
लाइफ रिपोर्टर@पटनाक्राफ्ट के क्षेत्र में एक नयी उपलब्धि बिहार के हाथ आयी है. अब बिहार की कला का बखान मॉरिशस में होने जा रहा है. मॉरिशस के गवर्नमेंट ने बिहार के शिल्पकारों को मॉरिशस में होनेवाले क्राफ्ट एक्सचेंज प्रोग्राम में बुलाया है. यह बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि है, जब बिहार मॉरिशस में अपने कला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement