27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजपाट : वादे किये, वे निभाएं मोदी: कहकशां

जदयू की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा है कि लंबे समय के बाद बिहार आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने बिहार पहंुचने से पहले बिहार की वह सब मांग पूरी करनी चाहिए जिसका लोकसभा चुनाव के पहले उन्होंने वादा किया था. उन्होंने कहा कि लगातार केंद्र सरकार की उपेक्षा झेल […]

जदयू की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा है कि लंबे समय के बाद बिहार आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने बिहार पहंुचने से पहले बिहार की वह सब मांग पूरी करनी चाहिए जिसका लोकसभा चुनाव के पहले उन्होंने वादा किया था. उन्होंने कहा कि लगातार केंद्र सरकार की उपेक्षा झेल रहे बिहार की जरूरतों का प्रधानमंत्री ने यदि अब ख्याल नहीं रखा तो जनता अच्छी तरह समझ जायेगी कि वे और उनकी पार्टी बिहार के लोगों के साथ धोखा कर रहे हैं. सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री ने बिहार में जितनी भी सभाएं की थीं, उन सबमें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, विशेष पैकेज देने और विशेष सहायता देने का वादा किया था. युवाओं के लिए ढेरों वादे करके कहा था कि इससे उनके होठों पे मुस्कान और चेहरे पर लाली आ जायेगी. विदेशों में जमा काला धन लाने से एक-एक आदमी के अकाउंट में 15 से 20 लाख रु पये यूं ही मुफ्त में आ जायेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री बिहार को भूल ही गये. सत्ता संभालने के लगभग 14 महीने के बाद अब जबकि बिहार में विधानसभा के चुनाव नजदीक आ गये हैं, तब उन्हें बिहार की याद आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें