संवाददाता, पटनामुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा दिवस पर पटना जिले के स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किये गये. स्कूलों में ट्रेंड शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को मॉक ड्रिल कराया. इसमें बच्चों को सरकार द्वारा प्रति वर्ष चार जुलाई को सुरक्षा दिवस मनाने की जानकारी दी गयी. शिक्षकों ने मॉक ड्रिल के जरिये उन्हें भूकंप से बचाव के बारे में भी बताया. शनिवार को पटना शहरी क्षेत्र के स्कूलों में पोस्टर बंटवाये गये, तो वहीं दानापुर व पालीगंज स्थित स्कूलों में सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किये गये. जहां बच्चों को मॉक ड्रिल करा उन्हें प्राकृतिक आपदा से बचाव की जानकारी दी गयी. देनी है कार्यालय को सूचनाजिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि 15 जुलाई तक सभी स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इसके लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक व प्राचार्य को निर्देश दिया गया है. सुविधा अनुसार वे स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर इसकी सूचना जिला कार्यालय को देंगे. सुरक्षा दिवस पर लगभग 30 से अधिक स्कूलों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. इसकी सूचना मोबाइल फोन पर दी गयी है. साथ ही स्कूल के प्राचार्य द्वारा इसकी हार्ड कॉपी फोटो के साथ कार्यालय में भी भेजी जायेगी. इसके अलावा भूकंप से संबंधित सामाग्रियां, जो आपदा विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी है उसे कार्यक्रम के दौरान स्कूलों में चिपकाये जाने हैं. इसके अलावा बच्चे अपने पास के इलाके में रहनेवाले लोगों को इसके प्रति जागरूक कर सकें, इसके लिए बच्चों के बीच पोस्टर बांटे जाने हैं.
स्कूलों में मनाया गया सुरक्षा दिवस
संवाददाता, पटनामुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा दिवस पर पटना जिले के स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किये गये. स्कूलों में ट्रेंड शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को मॉक ड्रिल कराया. इसमें बच्चों को सरकार द्वारा प्रति वर्ष चार जुलाई को सुरक्षा दिवस मनाने की जानकारी दी गयी. शिक्षकों ने मॉक ड्रिल के जरिये उन्हें भूकंप से बचाव के बारे में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement