Advertisement
अनंत सिंह का पूर्व बॉडीगार्ड गिरफ्तार
पटना : बिहटा में हुए ठेकेदार राजीव रंजन सिंह उर्फ राजू सिंह ( बिहटा कांड संख्या 859/14) में फरार आरोपित मोकामा विधायक अनंत सिंह के पूर्व बॉडीगार्ड विपिन कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे पुराने सचिवालय के समीप से पुलिस ने पकड़ा. वह जिस समय अनंत सिंह का सरकारी बॉडीगार्ड था, […]
पटना : बिहटा में हुए ठेकेदार राजीव रंजन सिंह उर्फ राजू सिंह ( बिहटा कांड संख्या 859/14) में फरार आरोपित मोकामा विधायक अनंत सिंह के पूर्व बॉडीगार्ड विपिन कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
उसे पुराने सचिवालय के समीप से पुलिस ने पकड़ा. वह जिस समय अनंत सिंह का सरकारी बॉडीगार्ड था, उस समय सिपाही के पद पर तैनात था और हाल में ही पीटीसी ट्रेनिंग करने के बाद एएसआइ बना. वह एक जुलाई को पटना पुलिस बल से विरमित होने पर स्पेशल ब्रांच में ड्यूटी कर रहा था.
विपिन पहले अनंत सिंह के विधान पार्षद भाई दिलीप सिंह का बॉडीगार्ड था, लेकिन उस समय भी वह अनंत सिंह के साथ साये की तरह रहता था. अनंत सिंह के विधायक बनने पर वह सरकारी बॉडीगार्ड बन गया. विपिन विधायक अनंत सिंह का काफी करीबी था और उसका कभी भी स्थानांतरण नहीं हुआ. वह विधायक के पैसों का भी हिसाब-किताब रखता था. एसएसपी ने बताया कि विपिन बिहटा के राजू मामले में आरोपित है.
पटना पुलिस विपिन को लेगी रिमांड पर
पुलिस ने विपिन सिंह को पकड़ने के बाद जेल भेज दिया, लेकिन इससे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेगी. पुलिस को यह जानकारी मिली है कि विधायक के साथ रहते हुए उसने काफी धन कमाया.
फिलहाल पुलिस यह मान कर चल रही है कि अनंत सिंह ने जितने भी अपराध किये हैं, उसमें विपिन सिंह भी जरूर वहां मौजूद होगा. पुलिस को यह भी उम्मीद है कि विपिन सिंह विधायक अनंत सिंह के और भी राज का खुलासा कर सकता है.
अनंत सिंह के साथ गया था बिहटा
पैसों के विवाद को लेकर विधायक अनंत सिंह राजू को अगवा करने के लिए बिहटा गये थे. वहां उनके साथ बॉडीगार्ड विपिन सिंह भी गया था. इसके बाद विपिन सिंह को भी उस मामले में आरोपित बनाया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को उसे पकड़ लिया गया. इसके खिलाफ अगमकुआं थाने में मामला दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement