– सुबह से देर शाम तक होता रहा हंगामा, पंकज शर्मा व अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग – प्रदर्शनकारियों के पक्ष में सड़क पर उतरे विधायक नितिन नवीन-पुलिस के अधिकारी समझाने में लगे रहे, मानने को नहीं थे तैयार संवाददाता, पटना शास्त्री नगर थाने की एजी कॉलोनी में मां अंबे ज्वेलर्स दुकान में अपराधी पंकज शर्मा व उसके गुर्गों द्वारा की गयी फायरिंग के विरोध में एजी कॉलोनी व पटेल नगर में दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा और सड़क पर प्रदर्शन किया. इस दौरान एजी कॉलोनी में दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आगजनी कर सड़क जाम कर दी. यह प्रदर्शन गुरुवार की दोपहर में शुरू हुआ और देर शाम तक चलता रहा. उनके प्रदर्शन के दौरान विधायक नितिन नवीन भी पहुंचे और प्रदर्शन में शामिल हो गये. सड़क जाम की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा, सचिवालय डीएसपी डा मो शिबली नोमानी भी लोगों को समझाने के लिए पहुंचे, लेकिन वे लोग पीछे हटने को तैयार नहीं थे. पुलिस ने उन लोगों को आश्वासन दिया कि अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा और यह भी बताया गया कि दुकानदार सौरभ रंजन के साथ हुई पिछली घटना में भी अपराधियों की गिरफ्तारी हो गयी थी. इसके बाद भी प्रदर्शनकारी रात तक सड़क पर ही डटे थे. काफी समझाने के बाद लोग सड़क से हटे और यातायात को सुचारु बनाया गया. एसएसपी विकास वैभव ने लोगों से शांत रहने की अपील की है और कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. सड़क जाम व हंगामा से पुलिस का काम बाधित होगा, इसलिए ऐसा काम कोई न करें.
BREAKING NEWS
फायरिंग के विरोध में दुकानें बंद, आगजनी कर जाम की सड़क
– सुबह से देर शाम तक होता रहा हंगामा, पंकज शर्मा व अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग – प्रदर्शनकारियों के पक्ष में सड़क पर उतरे विधायक नितिन नवीन-पुलिस के अधिकारी समझाने में लगे रहे, मानने को नहीं थे तैयार संवाददाता, पटना शास्त्री नगर थाने की एजी कॉलोनी में मां अंबे ज्वेलर्स दुकान में अपराधी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement