वहीं, रूपसपुर नगर के समीप दिन के 1.30 बजे केबल का जंफर कट गया, जिससे कैनाल फीडर से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. हालांकि,पेसूकर्मी को जंफर कटने की सूचना मिली,तो मरम्मत कार्य में जुट गये. पेसू कर्मी ने तीन बजे जंफर को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दिया. इस दौरान लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा.
Advertisement
कई इलाकों में दो घंटे बाधित रहेगी बिजली
पटना: गुरुवार को पेसू नौ फीडर का मेंटेनेंस होगा. मेंटेनेंस कार्य सुबह आठ बजे से दस बजे तक होगा. पेसू अधिकारी ने बताया कि मेंटेनेंस के दौरान 33 केवीए लाइन को बदला जायेगा. इस कारण जमाल रोड, एग्जिबिशन रोड, फ्रेजर रोड, गोरिया टोली, लालजी टोला, दूरदर्शन भवन, छज्जुबाग व गोरिया मठ इलाकों में बिजली आपूर्ति […]
पटना: गुरुवार को पेसू नौ फीडर का मेंटेनेंस होगा. मेंटेनेंस कार्य सुबह आठ बजे से दस बजे तक होगा. पेसू अधिकारी ने बताया कि मेंटेनेंस के दौरान 33 केवीए लाइन को बदला जायेगा. इस कारण जमाल रोड, एग्जिबिशन रोड, फ्रेजर रोड, गोरिया टोली, लालजी टोला, दूरदर्शन भवन, छज्जुबाग व गोरिया मठ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
मेंटेनेंस के नाम पर चार घंटे गुल रही बिजली, पानी के लिए भी परेशानी
पीजी फीडर का बुधवार को मेंटेनेंस होने के कारण संबंधित क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही. सात बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. इस दौरान जय प्रकाश नगर,पूर्णेदूपुर,चांदपुर बेला, 70 फुट रोड और आसपास के इलाकों में परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement