11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास विजन के जरिये भाजपा घेरेगी जदयू को

पटना: भारतीय जनता पार्टी ने विकास के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव में जदयू को घेरने की तैयारी कर रखी है. इस माह केंद्र सरकार बिहार को कई तोहफे दे सकती है. उस तोहफे की घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आकर करेंगे. संभावना जतायी जा रही है कि 20 जुलाई के बाद किसी भी दिन […]

पटना: भारतीय जनता पार्टी ने विकास के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव में जदयू को घेरने की तैयारी कर रखी है. इस माह केंद्र सरकार बिहार को कई तोहफे दे सकती है. उस तोहफे की घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आकर करेंगे. संभावना जतायी जा रही है कि 20 जुलाई के बाद किसी भी दिन प्रधानमंत्री बिहार के दौरे पर आ सकते हैं.

संभव है कि मुजफ्फरपुर में उनका कार्यक्रम हो और वहीं से राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने सहित और कई घोषणाएं कर सकते हैं. कई योजनाओं का शिलान्यास या कार्यारंभ भी कर सकते हैं. हालांकि प्रधानमंत्री के दौरे की अभी तक कोई अधिकृत सूचना नहीं है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आयेंगे और उनके आने की तारीख एक से दो दिनों में तय हो जायेगा. राज्य में फिलहाल विधान परिषद चुनाव की वजह से अभी राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है.आचार संहिता समाप्त होने के बाद केंद्रीय नेताओं का बिहार दौरा और तेज होगा. सूत्र बताते हैं कि केंद्रीय मंत्रियों को टास्क मिला है कि बिहार में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के पहले उनके मंत्रलय से संबंधित बिहार की जो भी योजनाओं हो उसे सरजमीं पर उतार दें.

भाजपा पहले भी कई बार कह चुकी है कि वह विकास के एजेंडे पर विधानसभा चुनाव में उतरेगी. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने कहा कि बिहार के पसा सबकुछ है बस विकास की कमी है. हमलोग विकास को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार भी बिहार के विकास के लिए तत्पर है.विधानसभा चुनाव में भाजपा व राजग विकास के एजेंडे पर ही चुनाव मैदान में उतरेगी. सत्तारूढ़ जदयू कई मौके पर कह चुकी है कि केंद्र केंद्रीय योजनाओं में राशि कटौती कर बिहार के साथ हकमारी की है. जदयू इस मुद्दे को चुनाव में भुनाने की तैयारी कर रही है.

इसके उत्तर में भाजपा भी विकास के जरिए ही जदयू को घेरेगी. चुनाव के पहले कई सौगात देकर भाजपा उसे भुनाएगी. महासंपर्क अभियान के जरिए भाजपा लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बता रही है. राजनीतिक हलकों में चर्चा यह भी है कि प्रधानमंत्री अपने दौरे में अनौपचारिक रूप से चुनाव अभियान का शंखनाद भी कर सकते हैं. भाजपा अंदरुनी तौर पर इसकी तैयारी भी आरंभ कर दी है. औपचारिक रूप से इस पर कोई भाजपा नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं है. 20 जुलाई तक भाजपा का विधानसभा सम्मेलन भी पूरा हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें