7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस: अनार का पौधा लगाने को लेकर हुआ था विवाद, भाई को कुदाल से काट डाला

फुलवारीशरीफ: महज एक अनार का पौधा लगाने को लेकर हुए विवाद में चचेरे भाई को कुदाल से काट कर मार डाला. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपित भाई को पकड़ा और जम कर पिटाई कर ने लगे . इसी बीच कुछ लोगों ने उसे भागने का मौका दे दिया, लेकिन ग्रामीण उसे खदेड़ने लगे. इसी बीच […]

फुलवारीशरीफ: महज एक अनार का पौधा लगाने को लेकर हुए विवाद में चचेरे भाई को कुदाल से काट कर मार डाला. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपित भाई को पकड़ा और जम कर पिटाई कर ने लगे . इसी बीच कुछ लोगों ने उसे भागने का मौका दे दिया, लेकिन ग्रामीण उसे खदेड़ने लगे. इसी बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपित भाई को खेत में स्थित भट्ठा से पकड़ लिया और
थाने ले गयी. घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है . पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया .
जानकारी के अनुसार जानीपुर के हुलासचक में दो दिनों पूर्व देवेंद्र शर्मा ने अपने घर के पास अनार का एक पौधा लगाया था. बुधवार को चचेरे भाई रवि मोहन शर्मा उर्फ फेकू शर्मा (35 वर्ष) ने देवेंद्र से कहा कि यहां पौधा क्यों लगा दिया, यह मेरे हिस्से की जमीन है . इस पर दोनों भाइयों में विवाद होने लगा . देवेंद्र ने कहा कि अनार का पौधा लगाया है , तो इससे क्या हो गया . अनार फलेगा, तो घर के लोग ही खायेंगे , लेकिन फेकू इससे सहमत नहीं हुआ. गुस्से में आकर वह अनार का पौधा उखाड़ने लगा . फेकू पौधा उखाड़ने के लिए जैसे ही झुका गुस्से में देवेंद्र ने कुदाल से वार कर उसे काट डाला. इससे फेकू ने वहीं दम तोड़ दिया . फेकू की हत्या के बाद परिजन चीत्कार उठे.
पुलिस ने आरोपित को खदेड़ कर पकड़ा
घटना को अंजाम देने के बाद देवेंद्र गांव के पीछे बधार में भागने लगा, पर ग्रामीणों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और जम कर पिटाई करने लगे, लेकिन किसी तरह वह छूट कर भाग निकला . ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जानीपुर के थानेदार सुदेह कुमार ने उसे बधार स्थित भट्ठा से गिरफ्तार कर लिया .
प्राइवेट कंपनी में गार्ड था फेकू
रवि मोहन शर्मा उर्फ फेकू शर्मा एक निजी कंपनी में गार्ड का काम करता था . फेकू की हत्या के बाद उसकी पत्नी मंजू देवी और चार बच्चों दीप शिखा, दीप ज्योति उर्फ गुड़िया ,गोलू और हरेराम का रा- रो कर हाल बेहाल था. थानेदार सुदेह कुमार ने बताया कि चचेरे भाइयों के बीच पौधा लगाने को लेकर विवाद हो गया था . इसी विवाद में देवेंद्र शर्मा ने रवि मोहन शर्मा उर्फ फेकू शर्मा की हत्या कर दी. पुलिस ने देवेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें