फोटो – 28 शेखपुरा 06 का कैप्सन : बैठक करते मुखिया संघ के पिंकू सिंह व अन्य अरियरी प्रखंड के लिए चोढ़ दरगाह में मुखिया संघ की बैठक आयोजितशेखपुरा.जिले की राजनैतिक पृष्ठभूमि पर मुखिया संघ अपना मजबूत आधार स्थापित करेगा. इसके लिए रविवार को अरियरी प्रखंड स्तरीय मुखिया संघ की बैठक चोढ़ दरगाह में आयोजित की गयी. इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष पिंकु सिंह, मो. सरफराज अहमद, विनय राउत, मुखिया प्रतिनिधि डीहा राजीव कुमार,कसार के नन्दू महतो,वीमान के श्रवण कुमार सिन्हा, चोरवर की अनिता राय,ऐझनी के राजो यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे. बैठक में आगामी 07 जुलाई को आयोजित होने वाले निकाय चुनाव में मतदान के लिए मजबूत गोलबंदी और सर्वसम्मत फैसले पर गहन विचार किया गया. इसके साथ ही आगामी 01 जुलाई को जिला स्तरीय बैठक बुलाने पर सहमति ली गयी. इस बैठक में पंचायत वार वोटरों की गोलबंदी पर ठोस रणनीति पर सुझाव मांगा गया. बैठक में संघ के पिंकू सिंह सरफराज ने कहा कि बिहार को विकसित बनाने में पंचायती राज और मुखिया की भूमिका अहम है. मुखिया जमीनी स्तर के नेता और मजबूत जनाधार के भागीदार है. जनता के अपार समर्थन के बाद भी सत्ताधारी और विपक्ष के द्वारा राजनैतिक उपेक्षा का शिकार बनाया जा रहा है. ऐसे में संगठित होकर मुखिया संघ अपने राजनैतिक वजूद की लड़ाई लड़ेगा.
मुखिया संघ चट्टानी एकता से दिखायेगा राजनैतिक वजूद
फोटो – 28 शेखपुरा 06 का कैप्सन : बैठक करते मुखिया संघ के पिंकू सिंह व अन्य अरियरी प्रखंड के लिए चोढ़ दरगाह में मुखिया संघ की बैठक आयोजितशेखपुरा.जिले की राजनैतिक पृष्ठभूमि पर मुखिया संघ अपना मजबूत आधार स्थापित करेगा. इसके लिए रविवार को अरियरी प्रखंड स्तरीय मुखिया संघ की बैठक चोढ़ दरगाह में आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement