7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैप ने की हाथापाई, सिपाही का हाथ टूटा

पटना : सैपर्स वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में सैप के जवानों ने अपनी नौ सूत्रों मांगों को लेकर कारगिल चौक से पटना हाइकोर्ट के समीप आंबेडकर प्रतिमा तक मौन जुलूस निकाला. इस दौरान कारगिल चौक से जुलूस की शक्ल में सैकड़ों सैप जवान निकले और डाकबंगला चौराहे से कोतवाली टी की ओर प्रतिबंधित क्षेत्र में […]

पटना : सैपर्स वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में सैप के जवानों ने अपनी नौ सूत्रों मांगों को लेकर कारगिल चौक से पटना हाइकोर्ट के समीप आंबेडकर प्रतिमा तक मौन जुलूस निकाला. इस दौरान कारगिल चौक से जुलूस की शक्ल में सैकड़ों सैप जवान निकले और डाकबंगला चौराहे से कोतवाली टी की ओर प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गये. सैप जवानों को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो वे उन लोगों से भी भिड़ गये और कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार से भी धक्का-मुक्की की.
इतना ही नहीं, पुलिस से इस दौरान हाथापाई भी हुई. सैप जवानों ने सिपाही सच्चिदानंद का हाथ मरोड़ दिया, जिसके कारण उसका हाथ टूट गया. सैप जवानों की काफी संख्या होने के कारण पुलिस प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने से उन लोगों को नहीं रोक पायी. विधि व्यवस्था डीएसपी ममता कल्याणी ने भी काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे लोग नहीं माने. इसके बाद सैप जवान आयकर गोलंबर होते हुए पटना हाइकोर्ट के पास आंबेडकर प्रतिमा के पास पहुंचे और फिर वहां से वापस लौट गये. इस घटना के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी कोतवाली थाना में दर्ज की गयी है. उन लोगों पर प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने, हाथापाई करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है.
बदसलूकी करनेवाले सैप होंगे बरखास्त : एडीजी
पटना : सैप जवानों की बदसलूकी किसी तरह से बरदाश्त नहीं होगी. एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने प्रेस वार्ता में सख्त लहजे में कहा कि हंगामा, पुलिस के साथ बदसलूकी और हाथापाई करनेवाले सैप जवानों को बरखास्त किया जायेगा. इस मामले में दोषी सैप जवानों को चिह्न्ति किया जा रहा है. एक-दो दिन के अंदर सभी दोषी जवानों को चिह्न्ति कर उन पर एफआइआर करने के साथ ही सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें