पटना. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया एवं केंद्र सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों सुषमा स्वराज तथा स्मृति ईरानी के प्रश्न पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मौन तोड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आज आपातकाल की 40वीं वर्षगांठ है. आज के दिन ही भ्रष्टचार के खिलाफ चल रहे देशव्यापी आंदोलन को कुचलने के लिए आपातकाल लगाया गया था. विडंबना है कि ठीक इस काली तारीख के वर्षगांठ के पिछले एक सप्ताह में मोदी सरकार के भ्रष्टाचार में संलिप्तता की कलई परत-दर-परत खुलने लगी है.:::::::::श्री प्रसाद ने कहा कि न्यायालय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के विरूद्घ संज्ञान ले लिया है. राजस्थान की सीएम वसंुधरा राजे सिंधिया की हस्ताक्षरित अनुशंसा ललित मोदी के पक्ष में ब्रिटिश सरकार को प्रेषित दस्तावेद के रूप में सार्वजनिक हो गया है. इसके बाद भी प्रधानमंत्री द्वारा अबतक निर्णय नहीं लेने पर पूरा राष्ट्र भौंचक हैं. श्री प्रसाद ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे द्वारा एक ही दिन में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की सामग्री वगैर निविदा के खरीद घोटाला, भ्रष्टाचार का बड़ा मामला बनने वाला है. वहीं रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर द्वारा चुनाव आयोग को राज्य सभा चुनाव में अपने हलफनामा में आपराधिक मामलों को छिपाने का प्रकरण भी सामने आ गया है.
मौन तोड़ें पीएम : राजीव रंजन प्रसाद
पटना. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया एवं केंद्र सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों सुषमा स्वराज तथा स्मृति ईरानी के प्रश्न पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मौन तोड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आज आपातकाल की 40वीं वर्षगांठ है. आज के दिन ही भ्रष्टचार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement