– वित्त संपोषित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी कल्याण महासंघ की सरकार के साथ बनी सहमति संवाददाता, पटनापूरे प्रदेश में अब 1217 वित्तरहित स्कूलों और कॉलेजों में 9वीं, 10वीं के साथ इंटर की पढ़ाई शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. बुधवार को वित्त संपोषित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी कल्याण महासंघ के साथ शिक्षा विभाग की सहमति बन गयी. इसके तहत प्रदेश भर के 700 वित्तरहित माध्यमिक विद्यालयों (हाइस्कूल) में इंटर की पढ़ाई अब करवायी जायेगी. वहीं 517 इंटर महाविद्यालयों में 9वीं और 10वीं की पढ़ाई शुरू होगी. यह जानकारी वित्त संपोषित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी कल्याण महासंघ के अध्यक्ष प्रो गणेश प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार से सहमति बन गयी है. जल्द ही इसकी कार्रवाई भी शुरू कर दी जायेगी. ज्ञात हो कि आगामी सत्र से अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में इंटर की पढ़ाई एवं इंटरमीडिएट महाविद्यालयों में 9वीं और 10वीं की पढ़ाई शुरू की जायेगी. अनुदान की राशि अब सीधे संस्थान के खाते में . दूसरी ओर अब विद्यालय को दी जानेवाली अनुदान की राशि का भुगतान भी अब सीधे संस्थान के खाते में जायेगा. लंबित अनुदान की भुगतान प्रक्रिया जल्द करने को लेकर भी शिक्षा विभाग ने पहल शुरू कर दी है. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से तीन शैक्षणिक सत्र (2010-11, 2011-12, 2012-13) के परीक्षाफल की लिस्ट मांगी है. अध्यक्ष प्रो गणेश प्रसाद ने बताया कि अब तक अनुदान की राशि मिलने में काफी परेशानी होती थी. राशि मिलने में कई महीने लग जाते थे, लेकिन शिक्षा विभाग के पहल से इसमें काफी आसानी होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से अब सीधे अनुदान की राशि विद्यालय के खाते में डाली जायेगी. इससे कई महीनों का काम तीन दिनों में ही हो जायेगा.
1217 स्कूलों-कॉलेजों में अब इंटर की भी पढ़ाई
– वित्त संपोषित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी कल्याण महासंघ की सरकार के साथ बनी सहमति संवाददाता, पटनापूरे प्रदेश में अब 1217 वित्तरहित स्कूलों और कॉलेजों में 9वीं, 10वीं के साथ इंटर की पढ़ाई शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. बुधवार को वित्त संपोषित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी कल्याण महासंघ के साथ शिक्षा विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement