Advertisement
पालीगंज में नक्सलियों ने मोबाइल टावर फूंका
पालीगंज: सोमवार की रात लगभग साढ़े बारह बजे माओवादियों ने गौसगंज में मोबाइल टावर को फूंक डाला. माओवादियों द्वारा लगायी गयी आग में जेनेरेटर, मोबाइल बीटीएस, एसी और इबी मीटर पूरी तरह जल कर राख हो गये. इस दौरान माआवोदियों ने टावर के केयर टेकर पुरुषोत्तम कुमार को हथियार के बल पर बंध कर बना […]
पालीगंज: सोमवार की रात लगभग साढ़े बारह बजे माओवादियों ने गौसगंज में मोबाइल टावर को फूंक डाला. माओवादियों द्वारा लगायी गयी आग में जेनेरेटर, मोबाइल बीटीएस, एसी और इबी मीटर पूरी तरह जल कर राख हो गये. इस दौरान माआवोदियों ने टावर के केयर टेकर पुरुषोत्तम कुमार को हथियार के बल पर बंध कर बना कर एक कमरे में कैद रखा. इस संबंध में पुरुषोत्तम ने बताया कि वह सोया हुआ था तभी लगभग साढ़े बारह बजे सिविल ड्रेस में दस पंद्रह की संख्या में हथियार के साथ लोग आये और कहा कि हमलोग माओवादी संगठन से हंै. हमारे नेता त्यागी जी को जहानाबद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इसी के विरोध में हम टावर को आग लगाने आये हैं. इसके बाद उनलोगों ने उसका बिछावन लेकर आग लगाना शुरू कर दिया. लगभग पंद्रह मिनट तक आग लगाते रहे और इधर -उधर जलावन ढूंढ़ते रहे. जलावन नहीं मिलने के बाद वे लोग एक परचा चिपका कर चले गये. जाते-जाते भाकपा माओवादी जिंदाबाद, पुलिस प्रशासन मुरदाबाद के नारे भी लगाये. मंगलवार की सुबह चार बजे पुलिस परचा उखाड़ कर ले गयी. परचा पर त्यागी और एक और साथी की गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस को चेतावनी दी गयी थी.
माओवादी कहीं भी अपने वरदी में चलते हैं. वे आग नहीं लगाते, विस्फोट कर देते हैं. फिर भी इसकी जांच की जा रही है. बहुत जल्द अपराधी गिरफ्त में होंगे. वहां कोई परचा नहीं चिपकाया गया था.
मिथिलेश कुमार, एएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement