27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहंकार में संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठा रहा जदयू: नंद किशोर

संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि जदयू सरकार सत्ता के अहंकार में संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठा रही है. उन्होंने कहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में संवैधानिक संस्थाओं का एक स्थान होता है, लेकिन जदयू सरकार इसके खिलाफ भी बयानबाजी से बाज नहीं आ रही है. बढ़ […]

संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि जदयू सरकार सत्ता के अहंकार में संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठा रही है. उन्होंने कहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में संवैधानिक संस्थाओं का एक स्थान होता है, लेकिन जदयू सरकार इसके खिलाफ भी बयानबाजी से बाज नहीं आ रही है. बढ़ चला बिहार पर चुनाव आयोग ने इसलिए रोक लगाई है. आयोग बिहार विधान परिषद् के चुनाव के आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जदयू सरकार ने इसका ऐलान किया था. अब सत्तापक्ष के लोग चुनाव आयोग की निश्पक्षता पर ही सवाल उठा रहे हैं. इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि सत्तापक्ष की दलील हास्यास्पद है कि ये कार्यक्रम राजनीतिक नहीं है, इसका मकसद राजनीतिक फायदा उठाने की चाल नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता की हर मांग को अपने अहंकार से कुचलने वाली सरकार दस साल आगे का विजन बताने का ड्रामा कर रही है. यादव ने कहा कि विकास दर दो साल में आधे से नीचे आ गयी. अपराध दर दो साल में 40 फीसदी ऊपर हुई थी. दो साल में जदयू सरकार विकास और कल्याण योजनाओं के लिए केंद्र सरकार से मिली राशि का इस्तेमाल तक नहीं कर सकी. मुख्यमंत्री के नाम से चलने वाली योजनाओं तक की प्रगति ठप है. जलापूर्त्ति योजना, ग्रामीण सड़क योजना का काम तय समय सीमा में नहीं चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें