संवाददाता, पटना योग विद्या संवर्धक मंडल प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय योग सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस योग दिवस का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भूतपूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने किया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व आईएएस व वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ आइसी कुमार व व्यावहारिक जिला न्यायाधीश अनिल कुमार सिंह, न्यायाधीश एसके महाजन भी मौजूद थे. अतिथियों वहां मौजूद लोगों को योग के प्रति जागरूक तथा उन्मुख करते हुए उन्हें अपने जीवन के दैनिक दिनचर्या में योगाभ्यास को सम्मिलित करने पर जोर दिया. साथ ही योग के विभिन्न आसनों का भी असाधकों द्वारा प्रदर्शन किया गया. मौके पर संस्था के निदेशक प्रो प्रभाकर भट्ट और मीडिया प्रभारी मिनाक्षी कानोडिया भी मौजूद थे. अतिथियों का स्वगात करते हुए प्रधानाचार्य प्रो हरिद्वार सिंह ने योगाभ्यास से होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला. नीरज कुमार के संवर्धन मंडल का प्रति डेट प्रस्तुत किया तथा योग गुरु ने संक्षेप योग से संबंधित विभिन्न क्रियाओं की चर्चा की. अपराहन सत्र में योग के संबंध में विभिन्न लेखों को प्रस्तुत किया तथा उस पर विचार विमर्श कियागया. लगभग दो सौ प्रतिनिधियों ने इस सम्मेलन में भाग लिया. सुबह में लगभग ढ़ाई सौ योग जिज्ञासुओं ने परिसर में आसन और प्राणायाम किया. योग गुरु प्रभाकर भट्ट, शशिभूषण तिवारी, अरुण कुमार सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, अनिल सिंह आदि ने इस सम्मेलन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
दैनिक दिनचर्या में शामिल करें योग, राष्ट्रीय योग सम्मेलन
संवाददाता, पटना योग विद्या संवर्धक मंडल प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय योग सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस योग दिवस का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भूतपूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने किया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement