Advertisement
176 छात्रों को नहीं मिलेगा रिजल्ट
पटना : एवीएन स्कूल के 176 छात्रों को अब रिजल्ट नहीं मिलेगा. सीबीएसइ बोर्ड मुख्यालय ने उनके रिजल्ट पर पूरी तरह रोक लगा दी है. सीबीएसइ के क्षेत्रीय अधिकारी रश्मि त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि स्कूल द्वारा उपलब्ध कराये गये कागजातों को देखने के बाद बोर्ड ने माना है कि यह तमाम […]
पटना : एवीएन स्कूल के 176 छात्रों को अब रिजल्ट नहीं मिलेगा. सीबीएसइ बोर्ड मुख्यालय ने उनके रिजल्ट पर पूरी तरह रोक लगा दी है. सीबीएसइ के क्षेत्रीय अधिकारी रश्मि त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि स्कूल द्वारा उपलब्ध कराये गये कागजातों को देखने के बाद बोर्ड ने माना है कि यह तमाम स्टूडेंट्स दूसरे स्कूल के थे, जिनको गलत तरीके से एवीएन स्कूल से फॉर्म भराया गया था. रिजल्ट नहीं मिलने से इन 176 छात्रों का भविष्य लटक गया है.
वहीं, शुक्रवार को एक बार फिर से एवीएन इंगलिश स्कूल के छात्रों ने अपने रिजल्ट की मांग को लेकर सीबीएसइ रीजनल ऑफिस जम कर हंगामा किया और बाहर से बिल्डिंग पर पथराव कर दिया. इतना ही नहीं, छात्रों ने रीजनल ऑफिसर रश्मि त्रिपाठी समेत दो लोगों की गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी किया. ऑफिस का मेन गेट तोड़ने के साथ ही वहां लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों, परिसर में लगे पंखे और स्टाफ की मोटर साइकिल को भी तोड़ दिया. छात्रों को रोकने के लिए ऑफिस के कर्मचारी ने प्रयास किया, तो छात्र उनसे भी भिड़ गये और मारपीट की.
इसी बीच घटना की जानकारी मिलने पर सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी के नेतृत्व में शास्त्री नगर थाने की पुलिस भी पहुंच गयी और हंगामा कर रहे छात्रों को खदेड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से बात कर मामले को शांत कराया.
मारपीट की घटना में कुछ कर्मचारियों व छात्रों को चोट लगी है. इस दहशत में सीबीएसइ के तमाम अधिकारी-कर्मचारी देर शाम तक सीबीएसइ मुख्यालय में ही बंद रहे. इस संबंध में सीबीएसइ प्रशासन ने हंगामा, तोड़-फोड़, मारपीट करने का आरोप लगाते हुए दो दर्जन से अधिक छात्रों के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है. सचिवालय डीएसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
30-40 की संख्या में ऑफिस में पहुंचे थे छात्र
करीब 30-40 की संख्या में छात्र दिन में सीबीएसइ रीजनल ऑफिस अपने रिजल्ट लेने को पहुंच गये, लेकिन उन्हें बाहर ही रोक दिया गया. छात्रों रिजल्ट को लेकर पहले नारेबाजी की. देखते ही देखते माहौल गरम हो गया. इसके बाद छात्र ऑफिस पर पथराव करने लगे. ऑफिस परिसर में लगी रीजनल ऑफिसर रश्मि त्रिपाठी व एक अन्य व्यक्ति की गाड़ियों के शीशे फोड़ दिये. हंगामा काफी बढ़ गया तो कर्मचारियों ने रोकने का प्रयास किया तो छात्र उनसे भी भिड़ गये. इस दौरान ऑफिस परिसर से सड़क तक अफरा-तफरी मची रही.
हंगामे के बाद रिजल्ट अपलोड किया वेबसाइट पर
छात्रों के हंगामे के बाद सीबीएसइ ने दो हफ्ते पहले 212 छात्रों के रिजल्ट को सीबीएसइ की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया. इससे वे छात्र तो संतुष्ट हो गये, लेकिन 176 छात्र उसके बाद भी रिजल्ट को लेकर भटक रहे थे. बिहार स्कूल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने इन छात्रों को आज रिजल्ट दिलाने का आश्वासन दिया था, जबकि सीबीएसइ ने हेडक्वार्टर में कागजात के जांच किये जाने की बात कही थी.
क्या है मामला
एवीएन इंगलिश स्कूल के 10वीं बोर्ड के 388 छात्रों को रिजल्ट नहीं मिल सका. इससे नाराज छात्र अपने रिजल्ट की मांग दो जून से ही कर रहे हैं. सीबीएसइ 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 28 मई को घोषित किया गया था. पेंडिंग रिजल्ट को लेकर छात्रों ने कई बार स्कूल परिसर में भी हंगामा किया.
सड़क जाम की. इसके बाद सीबीएसइ ने स्कूल की वेबसाइट पर 212 छात्रों के रिजल्ट भेज दिये. स्कूल की ओर से जो रिजल्ट छात्रों को प्रोवाइड करवाया गया, उसके आधार पर छात्रों का नामांकन दूसरे स्कूल या कॉलेज में नहीं हो रहा था. वहीं 176 छात्रों को अब तक रिजल्ट नहीं दिया गया है. इससे नाराज छात्र पिछले दिन सीबीएसइ ऑफिस में धरने पर बैठे थे. इसके बाद रीजनल ऑफिसर रश्मि त्रिपाठी के आश्वासन पर शुक्रवार को दुबारा सीबीएसइ ऑफिस पहुंचे थे.
छात्रों की बातें
हम लोग शांति से सीबीएसइ परिसर में बैठे थे. शुक्रवार को हमें रिजल्ट देने की बात कहीं गयी थी. हम अपना रिजल्ट लेने आये थे, लेकिन सीबीएसइ के कर्मचारियों ने हमारे ऊपर लाठी चार्ज किया. इसके बाद हमने गाड़ी के शीशे तोड़े हैं.
-सन्नी
हम लोगों पर सीबीएसइ कर्मचारियों ने लाठी चार्ज किया. हमें भी गुस्सा आ गया और हम लोग भी पत्थर आदि फेंकने लगे. हमें गेट के बाहर कर दिया गया. इसके बाद हमने परिसर मे रखी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले.
-रोशन
हंगामा गलत
छात्र सुबह से ही यहां पर मौजूद थे. वे बार-बार 10वीं बोर्ड के रिजल्ट की मांग कर रहे थे, लेकिन यहां से कुछ नहीं हो सकता है. हमने पहले भी तमाम छात्र और अभिभावकों को इसकी जानकारी दे दी थी. संबंधित छात्रों के जो भी डॉक्यूमेंट स्कूल ने हमें दिया था, उसे हम सीबीएसइ हेड क्वार्टर भेज दिया था. अब सीबीएसइ मुख्यालय ने जानकारी दी है कि इन 176 स्टूडेंट्स का रिजल्ट नहीं मिल सकता, क्योंकि यह दूसरे स्कूल के छात्र थे, जिनको एवीएन स्कूल से फॉर्म भराया गया था. छात्रों ने काफी हंगामा किया है, जो गलत है.
रश्मि त्रिपाठी, रीजनल ऑफिसर, सीबीएसइ पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement