21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर रोगी कल्याण समिति की बैठक / पेज 7

दानापुऱ शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई. श्री वर्मा ने कहा कि रात्रि में महिला चिकित्सक की तैनाती करने का सख्त निर्देश दिया़ उन्होंने अस्पताल में सुरक्षा की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा़ दवा की आपूर्ति के लिए विभाग […]

दानापुऱ शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई. श्री वर्मा ने कहा कि रात्रि में महिला चिकित्सक की तैनाती करने का सख्त निर्देश दिया़ उन्होंने अस्पताल में सुरक्षा की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा़ दवा की आपूर्ति के लिए विभाग को पत्र लिखने को कहा गया़ साथ ही अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को निर्देश दिया़उन्होंने कहा कि अधूरा नाला निर्माण को लेकर भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को पत्र लिख कर गड़बड़ी दूर करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि प्रसव कक्ष में विकलांग रोगियों के लिए शौचालय का निर्माण कराने के लिए अस्पताल के उपाधीक्षक को निर्देश दिया़ बैठक में समिति के सदस्यों ने अस्पताल के विकास मद आयी राशि का ब्योरा पूरी जानकारी देने की मांग की़ उन्होंने कहा कि नये ओटी में एसी लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया़ बैठक में मुख्य रूप से अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ विमल चौधरी, सुधा वर्गीज, राज किशोर यादव, गौरी शंकर प्रसाद , रंजीत पटेल , अस्पताल प्रबंधक सीमा कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें