7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 जून से सभी राजस्व गांवों में बढ़ चला बिहार

-जनसंवाद वाहन पहुंचायेगा गांवों में सकारात्मक संदेश संवाददाता, पटना बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी बढ़ चला बिहार कार्यक्रम को जिले के 1400 राजस्व गांवों तक पहुंचाया जायेगा. 20 जून से जन भागीदारी कार्यक्रम केे तहत जनसंवाद वाहन गांवों में विजन डॉक्यूमेंट को ऑडियो-वीडियो के जरिये इस कार्यक्रम को पहुंचाया जायेगा. सभी अधिकारियों को इसके लिए दिशा […]

-जनसंवाद वाहन पहुंचायेगा गांवों में सकारात्मक संदेश संवाददाता, पटना बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी बढ़ चला बिहार कार्यक्रम को जिले के 1400 राजस्व गांवों तक पहुंचाया जायेगा. 20 जून से जन भागीदारी कार्यक्रम केे तहत जनसंवाद वाहन गांवों में विजन डॉक्यूमेंट को ऑडियो-वीडियो के जरिये इस कार्यक्रम को पहुंचाया जायेगा. सभी अधिकारियों को इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया है. कार्यक्रम के लिए प्रखंडवार तिथि तय हो गयी है. 20 जून से 12 जुलाई के दौरान पूरे जिले के सभी गांवों में यह कार्यक्रम आयोजित होगा. जिलास्तरीय पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सांवर भारती को नोडल पदाधिकारी और जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी रविभूषण सहाय को संयोजक बनाया गया है. प्रखंडतिथि अथमलगोला20-29 जून बख्तियारपुर20 जून-11 जुलाई बाढ़20-25 जून और 30 जून से 11 जुलाई बेलछी26 जून से 5 जुलाई बिहटा20 जून से 12 जुलाई बिक्रम20 जून से 11 जुलाईदनियावां 26 जून से 7 जुलाई धनरूआ20 जून से 12 जुलाईदानापुर/खगौल20-29 जून और 7 से 11 जुलाईदुल्हिन बाजार20-27 जून और 30 जून से 11 जुलाईफतुहा20 जून से 11 जुलाई घोसवरी20-23 जून और 5 से 11 जुलाईखुसरूपुर24 जून से 4 जुलाईमनेर20-28 जून और 5 से 11 जुलाईमसौढ़ी20 जून से 11 जुलाईमोकामा23 जून से 4 जुलाई नौबतपुर20 जून से 12 जुलाईपालीगंज20 जून से 11 जुलाईपंडारक20 जून से 11 जुलाईपटना सदर29 जून से 9 जुलाई फुलवारी20 जून से 12 जुलाईपुनपुन20 जून से 11 जुलाईसंपतचक28 जून से 11 जुलाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें