संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगर वास्तव में किसानों के लिए चिंतित हैं, तो वे किसान सम्मेलन के बजाय किसानहित में कदम उठायें. उन्होंने कहा कि सच्चाई तो यह है कि किसान सम्मेलन के नाम पर जदयू सिर्फ चुनावी फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. किसानों के गुस्से को अब वे किसानों के गुस्से को केंद्र सरकार के खिलाफ मोड़ने की कोशिश में जुटे हैं. इसमें उन्हें कोई सफलता नहीं मिलनेवाली है. यादव ने कहा कि किसानों के हित में केंद्र सरकार ने दलहन का समर्थन मूल्य 275 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने के साथ-साथ दो सौ रुपये प्रति क्विंटल बोनस का भी एलान किया है. सभी अनाजों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की गयी है. गन्ना किसानों को ब्याज मुक्त कृषि कर्ज के लिए 6000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा है कि हर खेत को पानी पहुंचाने की प्रधानमंत्री सिंचाई योजना पर काम शुरू हो चुका है. भूमि अधिग्रहण को लेकर विरोधी दल तमाम तरह के दुष्प्रचार में जुटे हैं. राज्य सरकार को पूरी स्वतंत्रता है कि वह इसे लागू करे या नहीं. तीन-चार लाख किसानों को आपदा क्षतिपूर्त्ति मुआवजा नहीं मिला है. कृषि क्षेत्र राज्य सरकार की बजट प्राथमिकताओं से नदारद है. किसानों की आत्महत्या के बाद बनायी गयी, जिस नीति पर जदयू सुप्रीमो वाहवाही करते नहीं थक रहे, उसके तहत भी किसानों को आत्महत्या करने के बाद ही मदद का प्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्रावधान है.
BREAKING NEWS
सम्मेलन के बजाय नीतीश कुमार किसान हित में करें काम : नंदकिशोर
संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगर वास्तव में किसानों के लिए चिंतित हैं, तो वे किसान सम्मेलन के बजाय किसानहित में कदम उठायें. उन्होंने कहा कि सच्चाई तो यह है कि किसान सम्मेलन के नाम पर जदयू सिर्फ चुनावी फायदा उठाने की कोशिश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement