Advertisement
आइजीआइएमएस से स्वास्थ्य मंत्री की बेटी ने दिया इस्तीफा
पटना: आइजीआइएमएस के नर्सिग कॉलेज में असिस्टेंट लाइब्रेरियन ग्रेड थ्री के पोस्ट पर कार्यरत स्वास्थ्य मंत्री की बेटी अनिता ने मंगलवार देर शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया. संस्थान निदेशक एनआर विश्वास ने इस्तीफे को स्वीकारते हुए उनको तत्काल पद से रिलीज भी कर दिया है. अनिता ने चार महीने पहले ही कांट्रेक्ट पर […]
पटना: आइजीआइएमएस के नर्सिग कॉलेज में असिस्टेंट लाइब्रेरियन ग्रेड थ्री के पोस्ट पर कार्यरत स्वास्थ्य मंत्री की बेटी अनिता ने मंगलवार देर शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया. संस्थान निदेशक एनआर विश्वास ने इस्तीफे को स्वीकारते हुए उनको तत्काल पद से रिलीज भी कर दिया है. अनिता ने चार महीने पहले ही कांट्रेक्ट पर इस पद पर ज्वाइन किया था. शासी निकाय द्वारा उनको नियमित करने की प्रक्रिया भी चल रही थी.
नहीं थी पद की अर्हता : स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह की बेटी अनिता की बहाली के बाद से ही विवाद चल रहा था. संस्थान के लोगों ने ही इस नियुक्ति को गलत ठहराते हुए कहा कि इस पद के लिए जो अहर्ता चाहिए वह उनके पास नहीं है. इसके बाद से ही मामला तूल पकड़ने लगा. आइजीआइएमएस की शासी निकाय की बैठक में प्रस्ताव लाया गया कि जितने भी कांट्रेक्ट कर रहे लोग हैं, उनको नियमित किया जायेगा. बोर्ड के इस निर्णय के बाद उनके सहित काट्रेक्ट पर कार्यरत तमाम लोगों को नियमित करने की प्रक्रिया चल रही थी. इसी बीच मामला मीडिया में सार्वजनिक हो गया. गौरतलब है कि आइजीआइएमएस में एम्स नयी दिल्ली का नियम लागू है. इस पद के लिए आवश्यक अहर्ता नहीं होने की वजह से बार-बार यह मामला विवाद में रहा और अंतत: स्वास्थ्य मंत्री की बेटी को इस्तीफा देना पड़ा.
संस्थान निदेशक एनआर विश्वास ने बताया कि आज शाम इस्तीफा लेटर मेरे पास आया था और मैंने इसे तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया गया. इस्तीफे में कारण नहीं बताया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement