मांझी के भाजपा से हाथ मिलाने की घोषणा पर भाकपा-माले ने जताया कड़ा ऐतराज बिहार में भाजपा को फलने-फूलने का मौका देने के लिए लालू-नीतीश भी हैं जिम्मेवार संवाददाता, पटना पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के भाजपा से हाथ मिलाने की घोषणा पर भाकपा-माले ने कड़ा एतराज जताया है. माले के राज्य सचिव कुणाल ने मंगलवार को कहा है कि लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान की परंपरा में अब मांझी जी भी दलित समुदाय के मान-सम्मान, न्याय और उनके बुनियादी अधिकारों से विश्वासघात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा दलितों की दुश्मन नंबर-वन पार्टी है, आज उसी से मांझी जी हाथ मिला रहे हैं. भाजपा ने गरीबों का नर संहार करने वाली सामंती ताकतों को संरक्षण दिया है. अमीर दास आयोग की रिपोर्ट में यह यह मामला खुल कर सामने आ गया था कि रणवीर सेना को भाजपा का संरक्षण हासिल रहा है. यह सब कुछ जानते हुए भी वे उसी भाजपा से हाथ मिला रहे हैं. उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद के शासनकाल में बिहार में भाजपा एक मजबूत ताकत के रुप में उभरी. उसने आंदोलनकारी ताकतों को कमजोर किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी माले सचिव ने इसके लिए जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश जी ने 17 वर्षों तक भाजपा से गलबहियां कर रखी थी. उन्होंने बिहार में भाजपा को फलने-फूलने का भरपूर अवसर दिया. आश्चर्य तो इस बात का है कि गरीबों-दलितों के न्याय का संहार करने वाली भाजपा की गोद में राम विलास पासवान भी जा बैठे हैं. माले सचिव ने कहा है कि बिहार के गरीब-दलित निश्चित रूप से ऐसे नेताओं को सबक सिखायेंगे.
BREAKING NEWS
दलितों के मान-सम्मान के साथ विश्वासघात कर रहें मांझी: माले
मांझी के भाजपा से हाथ मिलाने की घोषणा पर भाकपा-माले ने जताया कड़ा ऐतराज बिहार में भाजपा को फलने-फूलने का मौका देने के लिए लालू-नीतीश भी हैं जिम्मेवार संवाददाता, पटना पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के भाजपा से हाथ मिलाने की घोषणा पर भाकपा-माले ने कड़ा एतराज जताया है. माले के राज्य सचिव कुणाल ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement