संवाददाता, पटनाविधान परिषद की सीट की बंटवारा में एनडीए गंठबंधन के प्रमुख सहयोगी दल रालोसपा के कड़े रुख अपनाने के बाद भाजपा नरम पड़ गयी. रालोसपा की मांग को मानते हुए भाजपा ने रालोपसा के लिए दो सीट तय किया है. यह दो सीट पार्टी को उन्हीं सीटों में से मिली है जिन सीटों की पार्टी ने मांग की थी. पूर्व में रालोसपा को भाजपा ने सिर्फ एक भागलपुर की सीट दी थी. अब उसे मुंगेर की भी सीट दी गयी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बिहार विधान परिषद की चुनाव में एनडीए घटक दलों के बीच सीट का अंतिम रूप से बंटवारा की घोषणा करते हुए कहा है कि लोजपा को चार सीट दिया गया है. जबकि रालोसपा को दो सीट पर चुनाव लड़ने का मौका दिया है. शेष 18 सीटों पर खुद भाजपा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा है कि घटक दलों के शीर्ष नेताओं से विमर्श के बाद लोजपा नालंदा, वैशाली, सुपौल और भोजपुर से चुनाव लड़ेगी. वहीं रालोसपा भागलपुर और मुंगेर से चुनाव लड़ेगी. अन्य 18 क्षेत्रों में भाजपा के प्रत्याशी होंगे.
रालोसपा के कड़े रूख के बाद भाजपा हुई नरम, रालोसपा को मिली दो सीट और लोजपा को चार
संवाददाता, पटनाविधान परिषद की सीट की बंटवारा में एनडीए गंठबंधन के प्रमुख सहयोगी दल रालोसपा के कड़े रुख अपनाने के बाद भाजपा नरम पड़ गयी. रालोसपा की मांग को मानते हुए भाजपा ने रालोपसा के लिए दो सीट तय किया है. यह दो सीट पार्टी को उन्हीं सीटों में से मिली है जिन सीटों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement