13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोमर मामले में भागलुपुर पहुंची दिल्ली पुलिस

एक टीम मुंगेर जाकर की पड़तालप्रतिनिधि, भागलपुर/मुंगेरफर्जी डिग्री विवाद में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर लेकर दिल्ली पुलिस गुरुवार की शाम बिहार पहुंची. बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस की दो टीमें तोमर को लेकर भागलपुर चली गयीं. इसका नेतृत्व एएसपी खुद कर रहे थे, जबकि एक इनोवा गाड़ी से दिल्ली […]

एक टीम मुंगेर जाकर की पड़तालप्रतिनिधि, भागलपुर/मुंगेरफर्जी डिग्री विवाद में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर लेकर दिल्ली पुलिस गुरुवार की शाम बिहार पहुंची. बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस की दो टीमें तोमर को लेकर भागलपुर चली गयीं. इसका नेतृत्व एएसपी खुद कर रहे थे, जबकि एक इनोवा गाड़ी से दिल्ली पुलिस की तीन सदस्यीय टीम मुंगेर पहुंची. मुंगेर पहुंचनेवाली टीम में दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी थाने के प्रभारी कुलदीप सिंह, इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह व मो अली शामिल हैं. उन्होंने विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान के प्राचार्य से मुलाकात कर जितेंद्र सिंह तोमर से संबंधित जानकारी हासिल की. टीम के सदस्यों ने उपस्थिति पंजी एवं सर्टिफिकेट जारी करने वाले रजिस्टर का जांच की. पत्रकारों ने जब दिल्ली पुलिस से जानकारी मांगी तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. बताया जा रहा है कि जो टीम मुंगेर आयी है, वह रात्रि विश्राम मुंगेर में ही करेगी. शुक्रवार को भागलपुर से दूसरी टीम जितेंद्र सिंह तोमर को मुंगेर लेकर पहुंचेगी और उनके इस संस्थान में पढ़ने के संबंध में विशेष जानकारी हासिल करेंगे. जितेंद्र सिंह तोमर वर्ष 1994 में विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान, मुंगेर में छात्र के रूप में दाखिला लिया था. वर्ष 1995 में प्रथम एवं 1996 में द्वितीय खंड की परीक्षा दी थी. किंतु वे 1997 के तृतीय खंड के परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये थे. जिसके कारण 1998 में तृतीय खंड की परीक्षा दी थी और वर्ष 1999 में कॉलेज से पास आउट हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें