– डीएम के जनता दरबार में पालीगंज के लोगों ने की शिकायत- सुनवाई के लिए आये 76 मामले, सर्वाधिक मामले भूमि विवाद केसंवाददाता, पटना गुरुवार को डीएम के जनता दरबार कार्यक्रम डीडीसी राजीव कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया. डीएम विधान परिषद की नामांकन प्रक्रिया में व्यस्त रहने के कारण सुनवाई में भाग नहीं ले पाये. पालीगंज से कुछ लोगों ने शिकायत की कि सिंचाई की जमीन है, जिस पर नाला निर्माण का काम स्थानीय विधायक फंड से कराया जा रहा है. हुजूर, इसका विरोध करने पर स्थानीय विधायक के लोगों ने मारपीट की है. इस मामले को जिला योजना पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया है. वहीं मनेर से आयी महिला ने कहा कि उनकी निजी जमीन पर स्थानीय दबंगों ने कब्जा कर लिया है. थाना भी कार्रवाई नहीं कर रहा है. इस पर डीडीसी ने एसएसपी से संपर्क कर दोषी व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया. जनता दरबार में 76 आवेदन प्राप्त किये गये, जिसमें अधिक मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ था. इसके साथ ही इंदिरा आवास, सरकार भूमि का अवैध कब्जा से जुड़ा मामला था. डीडीसी ने बताया कि सभी आवेदनों की सुनवाई करने के साथ साथ संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल समस्या का समाधान निकले.
BREAKING NEWS
‘हुजूर, विधायक के लोग मारपीट करते हैं’
– डीएम के जनता दरबार में पालीगंज के लोगों ने की शिकायत- सुनवाई के लिए आये 76 मामले, सर्वाधिक मामले भूमि विवाद केसंवाददाता, पटना गुरुवार को डीएम के जनता दरबार कार्यक्रम डीडीसी राजीव कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया. डीएम विधान परिषद की नामांकन प्रक्रिया में व्यस्त रहने के कारण सुनवाई में भाग नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement