10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा की गिरते स्तर को लेकर राज्यपाल से मिले डॉ जगन्नाथ मिश्र

शिक्षा के स्तर के सुधार के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रहसंवाददाता,पटनाराज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से राज भवन में मिल कर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने राज्य में प्राथमिक से लेकर विश्व विद्यालय स्तर की शिक्षा की वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराया. उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के अधिनियमों की लगातार अनदेखी व उपेक्षा से […]

शिक्षा के स्तर के सुधार के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रहसंवाददाता,पटनाराज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से राज भवन में मिल कर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने राज्य में प्राथमिक से लेकर विश्व विद्यालय स्तर की शिक्षा की वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराया. उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के अधिनियमों की लगातार अनदेखी व उपेक्षा से शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार क्षीण हो रही है. संपूर्ण शिक्षा में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. राज्य सरकार द्वारा विश्व विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं की मार्गदर्शिका की लगातार अनदेखी की जा रही है. वैकल्पिक व्यवस्था किये हुए अंतर विश्व विद्यालय आयोग, विश्व विद्यालय सेवा आयोग, महाविद्यालय सेवा आयोग, विद्यालय शिक्षा सेवा बोर्ड आदि संस्थाओं को विघटित करके उनके स्थान पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी. इससे विभिन्न विश्व विद्यालयों के बीच समन्वय व एकरूपता में गिरावट जारी है. 10 वर्ष से अधिक समय विश्व विद्यालय व महाविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है. इससे कक्षाएं नहीं चल रही है. विद्यालय सेवा आयोग के विघटित होने के कारण प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति नियमित रूप से नहीं होने के कारण संविदा पर शिक्षक कार्यरत है. श्री मिश्र ने राज्यपाल से उच्च शिक्षा की स्थिति बेहतर के लिए अपने स्तर से प्रभावशाली निर्णय लेने का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें