पटना: आइजीआइएमएस के जीआइ सजर्री विभागाध्यक्ष डॉ मनीष मंडल ने बताया कि बिहार में 30 फीसदी से अधिक लोगों में गैस की शिकायत पायी जाती है. पेट के भारीपन, पेट फूलने, खाने के बाद पेट में हल्का दर्द, थोड़ा खाने के बाद पेट का भरा लगना और खाने के बाद उलटी आदि महसूस होने की शिकायत लेकर मरीज चिकित्सक के पास आते हैं.
इस तरह की समस्या तला-भुना खाना, एक ही बार में अधिक मात्र में भोजन करना आदि वजहों से होती है. इंडियन सोसाइटी ऑफ गैस्ट्रोलॉजी की बिहार शाखा के वैज्ञानिक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अपने व्याख्यान में डॉ मनीष ने बताया कि इस तरह की समस्या पाचन क्रिया में गड़बड़ी के कारण होती है.
नियमित करें व्यायाम
आइएसजी के अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गैस से पीड़ित मरीजों की रोकथाम के लिए नियमित व्यायाम और शारीरिक कार्य करने की जरूरत है. इस मौके पर डॉ प्रियरंजन, डॉ अनंत कुमार सिंह, डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ नवनीत सिन्हा, डॉ संजय कुमार, डॉ अमरजीत राज, डॉ मनोज कुमार आदि मौजूद थे.