10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 लाख का केबल बरामद, तीन पकड़ाये गया के चोर चुराते थे पटना में केबल

पटना: पटना में अंडर ग्राउंड बिछाये जा रहे बिजली केबल की बड़े पैमाने पर हो रही चोरी का मामला उजागर हुआ है. इसमें गया जिले के माफिया गैंग का हाथ है, जो तार चोरी भी कराता है और चोरी के तार को आधे दाम पर खरीद लेता है. इसका खुलासा तीन लोगों की गिरफ्तारी के […]

पटना: पटना में अंडर ग्राउंड बिछाये जा रहे बिजली केबल की बड़े पैमाने पर हो रही चोरी का मामला उजागर हुआ है. इसमें गया जिले के माफिया गैंग का हाथ है, जो तार चोरी भी कराता है और चोरी के तार को आधे दाम पर खरीद लेता है. इसका खुलासा तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में हुआ है. तीनों कोतवाली क्षेत्र के वीर चंद पटेल पथ पर ट्रक व हाइड्रोलिक मशीन के साथ केबल का ड्रम चोरी कर रहे थे.
कोतवाली पुलिस ने उनके पास से ट्रक पर रखा एक ड्रम बिजली केबल तार व हाइड्रोलिक मशीन सहित अन्य सामान जब्त किया है. बरामद किये गये तार की कीमत 20 लाख बतायी जा रही है. पुलिस ने तीनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. पकड़े जानेवाले लोगों में हाइड्रोलिक ड्राइवर संजय सिंह (डुमरा, बक्सर), हाइड्रोलिक खलासी जितेंद्र (राजा पाकर, वैशाली) तथा ट्रक ड्राइवर कलीम खान (डोभी, गया) शामिल हैं.
मनीष की तलाश
पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि इस गैंग ने अब तक करोड़ों रुपये के तार की चोरी की है. गैंग को गया के एसके इंटर प्राइजेज कंपनी द्वारा शह दी जाती है. चोरी के तार इसी कंपनी द्वारा खरीदी जाती है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गया जिले के मनीष नामक व्यक्ति के इशारे पर वे तीनों चोरी करने आये थे. मनीष के ही माध्यम से एसके इंटरप्राइजेज कंपनी के मालिक चुन्नू को तार बेचा जाना था. तार लेकर गया के डोभी जाना था. यहां बता दें कि एक ड्रम में 20 लाख कीमत का तार होता है. सभी तार 33 केबी के हैं. पुलिस मनीष की भी तलाश कर रही है.
मशीन से होता था भ्रम
ट्रक और हाइड्रोलिक मशीन का प्रयोग किया जाता है. ऐसे में यह गैंग जब भी चोरी करने जाता था, तो दोनों संसाधन लेकर साइट पर पहुंचता था. साइट पर मौजूद मजदूरों में भ्रम पैदा हो जाता था कि यह चोरों का गैंग है या फिर तार सप्लाइ करनेवाले कंपनी के लोग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें