क्राइसिस मैनेजमैंट ग्रुप की बैठक संवाददाता,पटनाकेंद्रीय मौसम विज्ञान विभाग की 12 प्रतिशत कम बारिश की घोषणा से राज्य सरकार में भी हड़कंप है. सरकार राज्य स्तर पर सुखाड़ से निबटने की तैयारी में है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित क्राइसिस मैनेजमैंट ग्रुप की बैठक की तैयारी शुरू हो गयी है. इसके लिए संबंधित विभागों को भी आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से निर्देश भेजा जा रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सोमवार से ग्रुप की नियमित बैठक होगी. सुखाड़ से निबटने के लिए क्राइसिस मैनेमैंट ग्रुप की बैठक में शामिल होने वाले विभागों में कृषि, पशुपालन, सिंचाई, बिजली, खाद्य आपूर्ति, वित्त, पंचायती राज, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, कल्याण, सूचना एवं जन संपर्क, निदेशक सांख्यिकी एवं मूल्यांकन, गृह, पीएचइडी, भवन निर्माण, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, ग्रामीण विकास आदि विभाग शामिल है. विदित हो कि पिछले साल भी कम बारिश के कारण सुखाड़ से निबटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने विभिन्न विभागों से मिल कर सुखाड़ से निबटने की योजना पर काम किया था.
सुखाड़ की आशंका से सरकार जुटी तैयारी में
क्राइसिस मैनेजमैंट ग्रुप की बैठक संवाददाता,पटनाकेंद्रीय मौसम विज्ञान विभाग की 12 प्रतिशत कम बारिश की घोषणा से राज्य सरकार में भी हड़कंप है. सरकार राज्य स्तर पर सुखाड़ से निबटने की तैयारी में है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित क्राइसिस मैनेजमैंट ग्रुप की बैठक की तैयारी शुरू हो गयी है. इसके लिए संबंधित विभागों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement