चेकडेम और वियर निर्माण पर खर्च होंगे 31. 41 करोड़ संवाददाता, पटना मुंगेर की तीन नदियों पर वियर और चेकडेम बनेंगे. जल संसाधन विभाग तीनों नदियों पर 31.49 करोड़ की लागत से वीयर और चेकडेम का निर्माण करायेगा. विभाग ने इसकी प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. इसी महीने तीनों नदियों पर वियर और चेकडेम निर्माण का टेंडर फाइन होगा. चानकेन नदी पर वियर न बनने के कारण मामूली बारिश में ही हवेली खडगपुर और मुढ़ेरी गांव के आस-पास के इलाकों में जलप्लावन की स्थिति बन जाती है. चानकेन नदी पर गटेड वियर का निर्माण होने से हवेली खडगपुर और आस-पास के गांवों को जलप्लावन का संकट नहीं झेलना होगा. हवेली खडगपुर में ही गंगरी नदी पर रतनी गेेटेड चेकडेम, जबकि संग्रामपुर प्रखंड में बेलहरनी नदी पर दुरमट्टा गांव के पास झगड़हवा में चेकडेम का भी निर्माण कराया जायेगा. तीनों नदियों पर वियर और चेकडेम निर्माण का काम 18 माह में पूरा कराने का विभाग ने निर्णय लिया है.
मुंगेर के बेलहरनी, गंगरी और चानकेन नदी पर बनेगा चेकडेम
चेकडेम और वियर निर्माण पर खर्च होंगे 31. 41 करोड़ संवाददाता, पटना मुंगेर की तीन नदियों पर वियर और चेकडेम बनेंगे. जल संसाधन विभाग तीनों नदियों पर 31.49 करोड़ की लागत से वीयर और चेकडेम का निर्माण करायेगा. विभाग ने इसकी प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. इसी महीने तीनों नदियों पर वियर और चेकडेम निर्माण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement