7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सासाराम में फाइनेंस कंपनी के 48 लाख रुपये लूटे

सासाराम (ग्रामीण): शहर के मॉडल थाना क्षेत्र के फजलगंज स्थित मैगमा इन्वेस्टमेंट फाइनेंस कंपनी के शाखा कार्यालय से सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे हथियारों से लैस अपराधियों ने 48 लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार दिखाते हुए भागने में सफल रहे. घटना के संबंध में शाखा के कैशियर […]

सासाराम (ग्रामीण): शहर के मॉडल थाना क्षेत्र के फजलगंज स्थित मैगमा इन्वेस्टमेंट फाइनेंस कंपनी के शाखा कार्यालय से सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे हथियारों से लैस अपराधियों ने 48 लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार दिखाते हुए भागने में सफल रहे.
घटना के संबंध में शाखा के कैशियर प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि पांच की संख्या में रहे अपराधी दोपहर करीब डेढ़ बजे कार्यालय में घुस आये. सभी हाथ में पिस्तौल लिये थे. अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर ग्राहकों व कर्मचारियों को अपने बंधक बना लिया और उन्हें शौचालय में बंद कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने लूटपाट शुरू की और करीब 48 लाख रुपये लेकर हथियार लहराते हुए फरार हो गये. कंपनी कार्यालय में मौजूद धर्मपुरा के विनोद कुमार व गौरक्षणी के कृष्णा कुमार ने भी बताया कि सशस्त्र अपराधियों ने ग्राहकों व बैंककर्मियों को बाथरूम (शौचालय) में बंद कर लूटपाट की. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी और जिले की सभी सीमाओं को सील कर जांच शुरू कर दी. लेकिन, देर शाम तक अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता नहीं मिली थी.
इस मामले में एएसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जिले की सीमाओं को सील कर वाहन चेकिंग के आदेश दिये गये हैं. कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ हो रही है. इधर, एसपी शिवदीप लांडे ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. उन्होंने बताया कि एक जांच टीम का गठन किया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
लूट को संदिग्ध मान रही पुलिस पुलिस के अनुसार, मैगमा इन्वेस्टमेंट फाइनेंस कंपनी की शाखा से 48 लाख रुपये की लूट संदिग्ध प्रतीत होती है. पुलिस का कहना है कि इतनी बड़ी रकम रखे जाने के बावजूद न तो कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगा है और न ही कोई सुरक्षागार्ड तैनात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें