Advertisement
अब फेसबुक और ट्विटर से भी मिलेगी वोटिंग की जानकारी
पटना : यदि आपको मतदान से जुड़ी सभी जानकारी अपने फेसबुक पर चाहिए, तो इसके लिए तैयार हो जाइए. युवा मतदाताओं की संख्या को देखते हुए पटना जिला निर्वाचन कार्यालय का फेसबुक पेज बन कर तैयार हो गया है. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय का फेसबुक पेज बनाया […]
पटना : यदि आपको मतदान से जुड़ी सभी जानकारी अपने फेसबुक पर चाहिए, तो इसके लिए तैयार हो जाइए. युवा मतदाताओं की संख्या को देखते हुए पटना जिला निर्वाचन कार्यालय का फेसबुक पेज बन कर तैयार हो गया है.
डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय का फेसबुक पेज बनाया गया है. इस पेज पर मतदान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी क्रमवार उपलब्ध करायी जायेगी और इसे रोज अपडेट किया जायेगा. राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआइसी) को इस फेसबुक पेज को अपडेट करने की जिम्मेवारी दी गयी है.
डीएम अभय कुमार सिंह ने बताया कि फेसबुक के जरिये हम युवा मतदाताओं के साथ ही उन सभी तक पहुंचना चाह रहे हैं तो सोशल मीडिया के जरिये हमसे कोई भी जानकारी चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस पर सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी, उसका लिंक रहेगा. साथ ही हर विशेष अभियान को लेकर नोटिफिकेशन मिलेगा.
इस तरह करें लाइक
यदि आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं, तो आप फेसबुक डॉट कॉम/डीइओ (डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस) पटना टाइप करें. यदि आपने अपना फेसबुक खोल रखा है तो फिर उसके सर्च इंजन में जाकर डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस पटना टाइप करें.
इसके बाद आपके सामने पटना डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिस का पेज खुल जायेगा. यहां पर लाइक का बटन है जिस पर क्लिक या टैप कर आप इसे लाइक कर सकते हैं. इसके बाद आपको इस पेज पर फीड किया जाने वाला सभी अपडेट मिलने लगेगा.
ट्विटर पर भी मिलेगा अपडेट
फेसबुक पेज के बाद अब जिला निर्वाचन कार्यालय का ट्विटर हैंडल भी बनाया जायेगा. डीइओ पटना नाम से ही ट्विटर अकाउंट बनेगा. उस पर भी सभी जानकारी मुहैया करायी जायेगी. डीएम अभय कुमार सिंह ने बताया कि फेसबुक के साथ ही हम ट्वीटर हैंडल भी बनायेंगे ताकि जो लोग ट्विटर पर ज्यादा समय बिताते हैं उन्हें भी सभी अपडेट लगातार मिले.
किस तरह की है जानकारी
मतदाता सूची में सर्च, सलाह या शिकायत, विशेष अभियान,आधार से कैसे जोड़े,किसी काम के लिए कौन सा फार्म, हेल्पलाइन सेंटर, टॉल फ्री नंबर व नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement