10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्तों की कड़वाहट दूर करने कोई पहुंचा महिला आयोग, तो कोई सिटी एसएसपी के पास

घर तभी जाऊंगा, जब आयेगी पत्नी पटना: महिलाओं की शिकायत सुननेवाला महिला हेल्पलाइन को उस वक्त अपना नियम भूलना पड़ा. जब तीन बच्चों के पिता ने बिना पत्नी से मिलें, घर नहीं जाने की रट लगा ली. बुधवार को बिहटा निवासी चांद सी राय अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों को लेकर महिला हेल्पलाइन में पहुंचे, जहां […]

घर तभी जाऊंगा, जब आयेगी पत्नी
पटना: महिलाओं की शिकायत सुननेवाला महिला हेल्पलाइन को उस वक्त अपना नियम भूलना पड़ा. जब तीन बच्चों के पिता ने बिना पत्नी से मिलें, घर नहीं जाने की रट लगा ली. बुधवार को बिहटा निवासी चांद सी राय अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों को लेकर महिला हेल्पलाइन में पहुंचे, जहां वे अपनी रुठी पत्नी को अपने साथ घर ले जाने की जिद करने लगा. महिला हेल्पलाइन के लाख समझाने के बावजूद वह नहीं माना और कहा, घर तभी जाऊंगा,जब पत्नी आयेगी. इस पर महिला हेल्पलाइन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चांद सी राय से पूरी बात जानी.
ससुरालवाले कर रहे तंग
चांद सी राय ने बताया कि वह बिहटा के रामनगर गांव में गाड़ी चलाता है. वर्ष 2006 में उसकी शादी सीता देवी से हुई थी. उसके तीन बच्चे हैं. दो बेटा और एक नौ महीने की बेटी है. उसने बताया कि पिछले महीने पत्नी चचेरे भाई की शादी में जब मायके गयी, तो कुछ अनबन होने के कारण पत्नी अब मेरे साथ नहीं आ रही हैं. साथ ही ससुरालवाले मेरे साथ मारपीट कर बेटी की दूसरी शादी करने की बात कह रहे हैं. ऐसे में तीन छोटे-छोटे बच्चों को बिना मां के कैसे पालूंगा. मेरी पत्नी मेरे साथ आना चाहती है, पर ससुरालवाले आने नहीं दे रहे हैं. ऐसे में आप मेरी मदद कीजिए.
काउंसेलिंग की जायेगी
महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमीला कुमारी ने बताया कि तीन छोटे-छोटे बच्चे को देखते हए चांद सी राय के पत्नी व ससुरालवालों को फोन कर कार्यालय बुलाया गया है, जहां दोनों परिवारों और पति-पत्नी के बीच काउंसेलिंग करायी जायेगी. फिलहाल चांद सी राय को बच्चों के साथ घर भेज दिया गया है. चांद सी राय की बातों को जब सीता देवी को बताया गया,तो दोनों की बातों से लगा कि पति-पत्नी के छोटे-मोटे विवाद को ससुराल पक्ष द्वारा बड़ा रुप दिया जा रहा है. ऐसे में दोनों परिवारों को बुलाया गया है. ताकि विवाद को खत्म किया जा सके.
नौकरी दिलायी, फिर बंधक बना किया शारीरिक शोषण
पटना. पाटलिपुत्र के इंद्रपुरी की एक युवती के गरीबी का पहले फायदा उठाया और विश्वास जमाने के लिए दिल्ली में नौकरी लगा दी. इसके बाद नौकरी छुड़वा दिया और फिर लक्ष्मी नगर स्थित घर में ही बंधक बना कर दो साल तक शारीरिक शोषण किया. इस बीच युवती का कई बार गर्भपात भी कराया. लेकिन, दो माह पहले फिर से युवती गर्भवती हुई, तो युवक पप्पू चौधरी ( हाजीपुर, बिदुपुर) ने छोड़ दिया. अब पप्पू दूसरी शादी रचा रहा है. युवती किसी तरह से वहां से पटना पहुंची और एसएसपी जितेंद्र राणा के जनता दरबार में पहुंची, जहां युवती ने एसएसपी से युवक पर कार्रवाई करने की फरियाद की. एसएसपी ने पाटलिपुत्र थाने को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वर्ष 2013 में इंद्रपुरी की रहनेवाली 16 साल की युवती के पिता को हार्ट की समस्या थी. उनके इलाज के लिए घर में पैसे नहीं थे. वह अपने एक रिश्तेदार की मदद से मंदिरी में रहनेवाली एक महिला से मिली. महिला ने उसकी मुलाकात बिदुपुर के रहनेवाले पप्पू चौधरी से करवा दी. पप्पू ने युवती को नौकरी का आश्वासन दिया व उसे अपने साथ दिल्ली ले गया, जहां उसने एक फैक्टरी में नौकरी लगा दी. इस बीच पप्पू की नीयत में खोट आ गयी और अपने परिवार की मदद से युवती को घर में ही बंधक बना लिया. साथ ही उसका शारीरिक शोषण भी करने लगा. इस बीच युवती गर्भवती हुई, तो गर्भपात भी करवा दिया. घर पहुंचाने को कहने पर पप्पू जान से मारने की धमकी भी देता था. इधर फिर से दो माह पहले युवती गर्भवती हो गयी, तो पप्पू ने उसे छोड़ दिया. युवती को जानकारी मिली कि युवक की शुक्रवार (29 मई) को शादी है. वह एसएसपी के पास पहुंची और युवक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी.
पुलिस ने करायी शादी, पति दूसरे दिन ही छोड़ कर भागा
पटना. खगौल की एक किशोरी प्रेम के चक्कर में गर्भवती हो गयी. गर्भपात कराने से जब इनकार किया, तो परिजनों ने घर से निकाल दिया. गर्भवती होने के बाद प्रेमी दिनेश (खगौल) ने भी शादी से इनकार कर दिया. युवती ने पुलिस की शरण ली. लेकिन, महिला थाना ने भी युवती को काफी दौड़ाया. युवती ने सिटी एसपी से शिकायत की और उनकी पहल पर दिनेश से अगमकुआं शीतला मंदिर में शादी भी करायी गयी. लेकिन, दिनेश शादी के अगले दिन ही युवती को छोड़ कर फरार हो गया. इसके बाद महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई और दिनेश को पकड़ा गया. लेकिन, वह फिर से न्यायालय में युवती को रखने का आवेदन दे कर छूट गया और फरार हो गया. अब वह लगातार युवती को जान से मारने की धमकी दे रहा था. बुधवार को युवती एसएसपी के पास शिकायत करने पहुंची. एसएसपी ने महिला हेल्पलाइन को मदद करने का निर्देश दिया. हेल्पलाइन ने युवती को फिलहाल महिला प्रोडक्शन होम भेज दिया है.
वर्ष 2014 के अगस्त माह में बीमार होने के बाद किशोरी (14 साल) को इलाज के लिए खगौल रेलवे अस्पताल में भरती कराया गया था. अस्पताल की सफाई करने स्वीपर दिनेश पासवान (खगौल) प्रतिदिन आता था. दोनों के बीच प्रेम हो गया. अस्पताल से छुट्टी होने के बाद भी दोनों एक-दूसरे से मिलते रहे और इस दौरान शारीरिक संबंध भी बना और किशोरी गर्भवती हो गयी. जब उसने शादी करने को कहा, तो दिनेश ने इनकार कर दिया. गर्भवती होने की जानकारी उसके परिजनों को मिली, तो उन लोगों ने भी दिनेश से शादी कराने का प्रयास किया. लेकिन, वह तैयार नहीं था. इसके बाद उसे गर्भपात कराने की सलाह दी. लेकिन वह नहीं मानी, तो परिजनों ने भी उसे त्याग दिया.
जनवरी में पुलिस ने करायी शादी
किशोरी नवंबर माह में महिला थाना में शिकायत करने पहुंची. लेकिन, महिला थाना उसे दिसंबर से लेकर जनवरी माह तक आपस में सुलह कराने का आश्वासन देकर दौड़ाती रही. कार्रवाई नहीं होने पर युवती सिटी एसपी से मिली व फिर पुलिस की पहल पर अगमकुआं थाने के शीतला माता मंदिर में जनवरी माह में शादी करा दी गयी. लेकिन, वह रात में भी घर से भाग निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें