मोहिउद्दीननगर (समस्तीपुर). सोमवार की सुबह 4:40 बजे नयी दिल्ली से डिब्रूगढ़ को जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस सोनपुर मंडल के रामगामा-राजाजान हॉल्ट के निकट दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. पटरी लगभग एक फुट क्षतिग्रस्त थी. राजधानी एक्सप्रेस टूटे ट्रैक से तेज आवाज के साथ गुजरी. ईद-गिर्द बसे ग्रामीण जोर की आवाज सुन रेल लाइन की ओर दौड़े. देखा कि रेल पटरी एक फुट टूटी हुई है. तत्काल इस घटना की सूचना मोबाइल से मोहिउद्दीननगर के सहायक स्टेशन मास्टर को दी. बरौनी तथा हाजीपुर की ओर परिचालित होनेवाली टे्रनें कहीं दुर्घटना की शिकार न हो जायें, लोगों ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए हॉल्ट के पूर्व तथा पश्चिम दिशा की ओर लाल कपड़े लगा दिये.
टूटी पटरी से गुजरी राजधानी, बची
मोहिउद्दीननगर (समस्तीपुर). सोमवार की सुबह 4:40 बजे नयी दिल्ली से डिब्रूगढ़ को जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस सोनपुर मंडल के रामगामा-राजाजान हॉल्ट के निकट दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. पटरी लगभग एक फुट क्षतिग्रस्त थी. राजधानी एक्सप्रेस टूटे ट्रैक से तेज आवाज के साथ गुजरी. ईद-गिर्द बसे ग्रामीण जोर की आवाज सुन रेल लाइन की ओर दौड़े. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement