सुशील मोदी की आंखों पर पट्टी: डा़ रणवीर नंदन : जदयू के विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने कहा कि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने सत्ता लोभ में जानबूझ कर अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली हैं. राज्य सरकार ने भाजपा के अलग होने के बाद जितनी नयी योजनाओं पर काम किया है उसका लेखा-जोखा देने लगे तो एक पूरी किताब लिखनी होगी. उन्होंने भाजपा नेताओं से पूछा कि क्या उन्हें कृषि, शिक्षा व शोध की व्यवस्था हेतु किशनगंज में खुला कृषि विश्वविद्यालय नजर नहीं आता. मोदी को यह भी नजर नहीं आ रहा कि इस वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार ने दक्षिणी बिहार में दस हजार से भी ज्यादा तालाब खुदवाने का संकल्प लिया है. राज्य सरकार ने हर तालाब के साथ एक बोरिंग एवं पंप सेट लगाने का निर्णय कर लिया है. जहां तक स्वास्थ्य सेवा का सवाल है तो राज्य सरकार ने इस वर्ष अपनी योजना में पेंटावेलेंट वैक्सीन को नियमित टीकाकरण में शामिल किया है. जिला अस्पतालों में भी बढ़ते हृदय रोग के खतरे से राज्य की जनता को बचाने के लिए ओ़पी़डी की व्यवस्था की है. यहां तक जिला अस्पतालों में मॉडयूलर ओ़पी़डी की स्थापना की है. उन्होनंे कहा कि सुशील मोदी को यह भी पता नहीं होगा कि राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में एमआरआइ एवं सी़टी स्कैन की सुविधा राज्य की गरीब मरीजो को मुहैया करायी गयी है. डा नंदन ने कहा कि भाजपा नेता देखना चाहेंगे तब तो देख सकेंगे. दरअसल सता मद में भाजपा नेता अंधे हो गये है. सोची समझी साजिश के तहत भाजपा नेता अनर्गल आरोप का पहाड़ खड़ा करने में लग गये है. लेकिन, उनके इस प्रयास के जाल में राज्य की जनता ंफंसने वाली नहीं है.
BREAKING NEWS
सुशील मोदी की आंखों पर पट्टी: डा़ रणवीर नंदन
सुशील मोदी की आंखों पर पट्टी: डा़ रणवीर नंदन : जदयू के विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने कहा कि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने सत्ता लोभ में जानबूझ कर अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली हैं. राज्य सरकार ने भाजपा के अलग होने के बाद जितनी नयी योजनाओं पर काम किया है उसका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement