10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर / पेज 7 / जरूरी/ फोटो

पुरस्कार पाकर खिले पाठकों के चेहरेप्रभात खबर ने दानापुर, राजाबाजार , फुलवारी व खगौल में बांटे उपहारपटना/ दानापुर . प्रभात खबर के नव वर्ष धमाका- 2015 स्क्रैच योजना के गिफ्ट राजाबाजार, दानापुर, खगौल व फुलवारीशरीफ में बांटे गये. सुबह से पुरस्कार वितरण सेंटरों पर पाठकों की भीड़ उमड़ पड़ी. दानापुर के दलदली रोड निवासी संजय […]

पुरस्कार पाकर खिले पाठकों के चेहरेप्रभात खबर ने दानापुर, राजाबाजार , फुलवारी व खगौल में बांटे उपहारपटना/ दानापुर . प्रभात खबर के नव वर्ष धमाका- 2015 स्क्रैच योजना के गिफ्ट राजाबाजार, दानापुर, खगौल व फुलवारीशरीफ में बांटे गये. सुबह से पुरस्कार वितरण सेंटरों पर पाठकों की भीड़ उमड़ पड़ी. दानापुर के दलदली रोड निवासी संजय कुमार सिंह व चित्रकूट नगर निवासी राजीव कुमार ज्योतिष आचार्य के लिए शुक्रवार का दिन काफी लकी रहा ़ संजय व राजीव प्रभात खबर के नव वर्ष धमाका- 2015 स्क्रैच योजना ड्रा में हिस्सा लेने 15 इमरसशन रोड स्थित जैक्सन एकेडमी पहुंचे़ राजीव ने जैसे ही कूपन जमा कर कार्ड स्क्रैच किया़, उनकी खुशी का ठिकाना न रहा़ इनाम में कप सोसर निकाला़ मनेर के ताजपुर निवासी जय प्रकाश कुमार को डिजटल कैमरा , दीघा निवासी पारसनाथ विश्वकर्मा को टेबुल लैंप, केंद्रीय विद्यालय व दानापुर कैंट निवासी संजय कुमार सिंह को टोस्टर इनाम में निकला़ इनकी तरह सैकडों लोगों को ड्रा में इनाम निकला़ वहीं, खगौल में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास स्क्रैच ड्रा में सुबह से लोगों की भीड़ देखी गयी़ लोको कॉलोनी निवाासी नवीन कुमार को टोस्टर व नौबतपुर नगमा निवाासी पुष्पेश कुमार को टेबुल लैंप इनाम में मिले़ इनके अलावा कई लोगों को इनाम मिले. मौके पर दानापुर में प्रभात खबर के विजय कुमार सिंह, विद्या नंदन कुमार, अभिजीत कुमार व मनोज कुमार मौजूद थे़, जबकि खगौल में रतन कुमार व कौशल किशोर मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें