Advertisement
कालीघाट दियारे में घूमना पड़ सकता है महंगा, लफंगों का बढ़ा आतंक
एक युवक के पॉकेट से मिला टूरिज्म विभाग के कैंटीन इंचार्ज का पहचान पत्र पुलिस ने घटनास्थल से किये दो कारतूस बरामद पांचों अपराधियों को लोगों ने पुलिस को सौंपा पीरबहोर पुलिस ने आरोपितों को सोनपुर पुलिस को सौंपा एसएसपी ने कहा-मामला सोनपुर थाना क्षेत्र का पटना : पीरबहोर थाने के कालीघाट दियारे में पांच […]
एक युवक के पॉकेट से मिला टूरिज्म विभाग के कैंटीन इंचार्ज का पहचान पत्र
पुलिस ने घटनास्थल से किये दो कारतूस बरामद
पांचों अपराधियों को लोगों ने पुलिस को सौंपा
पीरबहोर पुलिस ने आरोपितों को सोनपुर पुलिस को सौंपा
एसएसपी ने कहा-मामला सोनपुर थाना क्षेत्र का
पटना : पीरबहोर थाने के कालीघाट दियारे में पांच से अधिक की संख्या में रहे अपराधियों ने हथियार के बल पर प्रेमी युगल के साथ ही सिंचाई विभाग के कर्मचारी रौशन कुमार (मुजफ्फरपुर निवासी) से लूटपाट की और मोबाइल व पैसा छीन लिया. इन लोगों के साथ ही और लोगों से भी लूटपाट किया गया, जिसके कारण दियारे में भगदड़ की स्थिति हो गयी.
अपराधियों ने इस दौरान युवती के साथ छेड़खानी का भी प्रयास किया. लूटपाट व छेड़खानी का विरोध करने पर युवक व रौशन कुमार को पिस्तौल के बट से घायल कर दिया गया. अचानक हुए इस घटना के बाद दियारा में घूमने जाने वाले तमाम लोग सन्न रह गये.
वहां कोई पुलिसकर्मी नहीं था, जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद थे. लेकिन युवक ने हो-हल्ला मचा दिया और स्थानीय लोग जुट गये और मौके पर पांच अपराधियों राजा कुमार (बोरिंग रोड), सुरज प्रकाश (खजुर्रवन्ना, महेंद्रु,) सुजीत कुमार (भंवर पोखर), अनिल कुमार (भंवर पोखर) व विकास कुमार (भंवर पोखर) की जम कर पिटाई कर दी. उन लोगों के अन्य साथी फरार होने में सफल रहे. इसके बाद सभी को नाव पर बैठा कर काली घाट लाया गया और पीरबहोर पुलिस के हवाले कर दिया गया. इसके से एक युवक सूरज प्रकाश का आधार कार्ड व एक टूरिज्म डिपार्टमेंट का कार्ड बरामद किया गया है.
जिसमें उसका पता देवी स्थान, पुरानी खजरुरवन्ना, महेंद्रु अंकित है. जबकि टूरिज्म डिपार्टमेंट के कार्ड में पद कैंटीन इंचार्ज दिया हुआ है. इधर, पुलिस ने घटनास्थल से दो कारतूस भी बरामद किया है. मामला सोनपुर थाना क्षेत्र का था , इसलिए सोनपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
एकांत देख दिया घटना को अंजाम
बताया जाता है कि काली घाट के सामने दियारे में प्रेमी युगल के साथ ही सिंचाई विभाग के कर्मचारी रौशन कुमार व अन्य घूमने के लिए गये थे. इसी बीच पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दिया. उन लोगों ने पहले प्रेमी युगल को निशाना बनाया और लूटपाट करते हुए मोबाइल व पैसा छीन लिया. इसके बाद बगल में ही रहे सिंचाई विभाग के कर्मचारी रौशन कुमार से लूटपाट करते हुए दो मोबाइल फोन छीन लिया.
इसके बाद उन अपराधियों ने युवती से छेड़खानी का प्रयास किया. जिसका विरोध करने पर युवक व रौशन कुमार को पिस्तौल के बट से मार कर घायल कर दिया. हो-हल्ला होने पर लोग जुट गये और सभी की जम कर पिटाई कर दी. रौशन कुमार ने सभी अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत की है.
रौशन ने बताया कि उन लोगों ने पहले प्रेमी युगल से लूटपाट की और उसके बाद उससे भी फोन छीन लिया. अपराधियों की संख्या पांच से अधिक थी. विरोध करने पर पिस्तौल के बट से मार कर घायल कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement