7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपी विवि के एफओ गिरफ्तार

पटना : 2014 में छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय में हुए उत्तर पुस्तिका खरीद घोटाले में निगरानी की टीम ने मंगलवार को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पटना, खासकर कंकड़बाग में कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान देर शाम प्रमुख नामजद आरोपित जेपीविवि के फाइनांस अफसर प्रो सोनेलाल सहनी को उनके अगमकुआं स्थित निवास से […]

पटना : 2014 में छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय में हुए उत्तर पुस्तिका खरीद घोटाले में निगरानी की टीम ने मंगलवार को आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पटना, खासकर कंकड़बाग में कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान देर शाम प्रमुख नामजद आरोपित जेपीविवि के फाइनांस अफसर प्रो सोनेलाल सहनी को उनके अगमकुआं स्थित निवास से गिरफ्तार कर लिया गया.
प्रो सहनी को मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी कोर्ट में पेश किया जायेगा. फिलहाल इनसे कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है. करीब तीन करोड़ के इस घोटाले में विवि के कुलपति प्रो द्विजेंद्र गुप्ता समेत सात लोग आरोपित हैं.
निगरानी विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार, इस घोटाले में सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के आदेश निगरानी कोर्ट पहले ही जारी कर चुका है. इस मामले में कॉपी सप्लायर चंद्रकला यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड कानिदेशक भी नामजद आरोपित है. उसकी गिरफ्तारी के लिए निगरानी की एक टीम जल्द ही इलाहाबाद जायेगी. टीम वहां कंपनी के अन्य लोगों से पूछताछ भी करेगी. जेपीविवि के वीसी प्रो गुप्ता की जमानत याचिका पहले ही निगरानी कोर्ट खारिज कर चुका है. इस कारण इन्हें भी गिरफ्तार करके पूछताछ किया जा सकता है.
क्या है मामला
सभी सात नामजद आरोपित उत्तर पुस्तिका खरीद के लिए गठित परचेजिंग कमेटी के सदस्य हैं. इन लोगों ने गलत तरीके से टेंडर की प्रक्रिया अपना कर इलाहाबाद की चंद्रकला यूनिवर्सल प्राइवेट लि से करोड़ों की कॉपियां खरीद ली थीं, जबकि इसकी जरूरत नहीं थी.
इसमें सभी ने मिल कर रुपये का बंदरबांट किया है. इसमें वीसी प्रो द्विजेंद्र गुप्ता, तत्कालीन वित्त परामर्शी प्यारे मोहन सहाय, प्रो सरोज कुमार वर्मा, डॉ अजित कुमार तिवारी, डॉ अनिता और सप्लायर चंद्रकला यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें