15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ में एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरिक्षत

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर मंगलवार को एयर इंडिया के विमान एआइ-873 की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. बताया जा रहा है कि विमान से पक्षी टकरा गया, जिस वजह से कॉकपिट के शीशे में दरार आ गयी. इसके बाद दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहे इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग […]

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर मंगलवार को एयर इंडिया के विमान एआइ-873 की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. बताया जा रहा है कि विमान से पक्षी टकरा गया, जिस वजह से कॉकपिट के शीशे में दरार आ गयी. इसके बाद दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहे इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवायी गयी. हालांकि, विमान में सवार सभी 169 यात्री सुरक्षित हैं.हवाई अड्डे के मैनेजर शकील अहमद खां ने बताया कि कॉकपिट का शीशा रिपेयर किया जा रहा है, लेकिन उसमें कम-से-कम पांच से छह घंटे का वक्त लगेगा. इसलिए यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. एयर इंडिया के सीएमडी रोहित नंदन ने मीडिया को बताया कि ऐसे वक्त में पैसेंजरों की सुरक्षा सवार्ेच्च प्राथमिकता होती है. इसलिए पायलट ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए लखनऊ एयरपोर्ट के नियंत्रण कक्ष से संपर्क साधा और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति ली. उन्होंने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट के अधिकारियों ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग की सारी सुविधाएं एयरपोर्ट पर उपलब्ध करायीं. नंदन के मुताबिक, विमान के साथ पक्षी के टकराने जैसी घटना होने की आशंका है. एयर इंडिया के सारे पायलट ऐसी हालात का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें