हालांकि दुकान का मालिक सीताराम राय दुकान बंद कर भाग निकला. पकड़े गये सामान में गुटखा (विभिन्न ब्रांड), सुगंधित जरदा, खैनी, तंबाकू, पान मसाला, सुपारी को पकड़ा है.
खाद्य सुरक्षा की टीम के अधिकारी व अभिहित पदाधिकारी मुख्यालय मुकेश जी कश्यप ने बताया कि गुटखा की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है और अब उसे बाजार से हटाने के लिए छापेमारी जारी है. एक दुकान को सील किया गया है और 18 दुकानों से गुटखा उठाया गया है.